CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, सरकार की छवि सुधारने कमिश्नर-कलेक्टर्स को मिली जिम्मेदारी। छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का। नवा रायपुर में बनेगी आधुनिक फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सरकार की छवि सुधारने कमिश्नर-कलेक्टर्स को मिली नई जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर करेंगे यह काम

RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार की छवि गढ़ने के लिए विभाग के सचिवों, कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के अलावा पब्लिक के बीच भी जाना होगा। फील्ड में जाकर रिपोर्ट तैयार करना होगा। सरकार इसे योजनाओं के पारदर्शिता लाने की कवायद बता रही है। साथ में ढ़ीले और सुस्त अधिकारियों को भी एक्टिव करना चाह रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का, 36 विधानसभाओं में सिर्फ 1 महिला प्रभारी

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए विधानसभा, जिला और प्रकोष्ठों में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ संगठन का विस्तार किया है। हालांकि, इस नए संगठनात्मक ढांचे में महिला प्रतिनिधित्व नाम मात्र का रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे

Raipur. नए वर्ष की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ एक बार फिर साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर होने को तैयार है। आगामी महीने रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक होगा, जिसमें देश भर से 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल होंगे। राज्य स्थापना के रजत वर्ष पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस आयोजन की परिकल्पना की गई थी।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

दितवाह तूफान का असर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदला, अगले 2 दिन हल्की बारिश की आशंका

CG Weather Update. बंगाल की खाड़ी से उठा दितवाह तूफान अब कमजोर हो चुका है। लेकिन इसका असर अभी भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान अब गहरे लो प्रेशर जोन में बदल चुका है। इसके कारण राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। अगले दो दिन तक इन क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

नवा रायपुर में बनेगी आधुनिक इंटीग्रेटेड फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब, सरकार ने दी 46.49 करोड़ की मंजूरी

Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब सह FDA भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए 46 करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपए  की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह निर्माण 2025–26 के बजट प्रावधान के अंतर्गत किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार CG Weather Update नवा रायपुर top news of chhattisgarh फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब रायपुर साहित्य उत्सव
Advertisment