/sootr/media/media_files/2025/07/16/cg-trains-cancelled-19-20-july-the-sootr-2025-07-16-21-00-31.jpg)
CG Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में चल रहे तकनीकी कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ की 9 लोकल ट्रेनों को 19 और 20 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सरोना और उरकुरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण दो दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द की गई लोकल ट्रेनें:
- 19 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें:
- 68707 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
- 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
20 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें:
8. 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू
9. 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू
1️⃣ ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित 2️⃣ तकनीकी कार्य बना कारण 3️⃣ रद्द ट्रेनों की सूची जारी 4️⃣ एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द 5️⃣ रेलवे की अपील |
आंशिक रूप से रद्द ट्रेन:
गाड़ी संख्या 68861/68862 (गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू)
➤ 19 जुलाई को यह ट्रेन केवल गोंदिया से बिलासपुर तक ही चलेगी।
➤ बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।
यात्रियों से अपील:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप से संपर्क करें।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बिजली टैरिफ में मामूली बढ़ोतरी,आम उपभोक्ताओं और किसानों को राहत
तकनीकी सुधार का उद्देश्य:
सरोना-उरकुरा सेक्शन में तीसरी लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध हो सकेगा। यह कार्य रेल यातायात के भविष्य को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧