CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द, 19-20 जुलाई को प्रभावित रहेगा संचालन

CG Trains Cancelled: 19-20 जुलाई को रायपुर मंडल में तकनीकी कार्य के कारण कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Trains cancelled 19-20 July the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में चल रहे तकनीकी कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ की 9 लोकल ट्रेनों को 19 और 20 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सरोना और उरकुरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण दो दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... इंजन से लेकर कोच तक हर जगह रेलवे की नजर, देश की सभी ट्रेनों के हर कोच में लगेंगे सीसीटीवी

रद्द की गई लोकल ट्रेनें:

  • 19 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें:
  • 68707 रायपुर-दुर्ग मेमू
  • 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
  • 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
  • 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू
  • 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
  • 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
  • 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू

ये खबर भी पढ़ें... PWD सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला: कांग्रेस ने गठित की 10 सदस्यीय जांच समिति

20 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें:

8. 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू
9. 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू

 

1️⃣ ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
19 और 20 जुलाई को रायपुर मंडल में 9 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।

2️⃣ तकनीकी कार्य बना कारण
सरोना और उरकुरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के चलते ट्रेनों को रोका गया है।

3️⃣ रद्द ट्रेनों की सूची जारी
68707, 68708, 68717, 68718, 68719, 68725, 68727, 68701 और 68702 जैसी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।

4️⃣ एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (68861/68862) 19 जुलाई को केवल बिलासपुर तक ही चलेगी, आगे का सफर रद्द रहेगा।

5️⃣ रेलवे की अपील
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लें और वैकल्पिक व्यवस्था करें।

 

ये खबर भी पढ़ें... भारतमाला घोटाला मामले में EOW का बड़ा एक्शन,जल संसाधन विभाग के दो अफसर समेत छह गिरफ्तार

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन:

गाड़ी संख्या 68861/68862 (गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू)
➤ 19 जुलाई को यह ट्रेन केवल गोंदिया से बिलासपुर तक ही चलेगी।
➤ बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।

यात्रियों से अपील:

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप से संपर्क करें।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बिजली टैरिफ में मामूली बढ़ोतरी,आम उपभोक्ताओं और किसानों को राहत

तकनीकी सुधार का उद्देश्य:

सरोना-उरकुरा सेक्शन में तीसरी लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध हो सकेगा। यह कार्य रेल यातायात के भविष्य को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

CG News छत्तीसगढ़ लोकल ट्रेनें रद्द CG 9 Trains cancelled छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द CG local trains cancelled