CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द, 19-20 जुलाई को प्रभावित रहेगा संचालन
CG Trains Cancelled: 19-20 जुलाई को रायपुर मंडल में तकनीकी कार्य के कारण कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है।
CG Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में चल रहे तकनीकी कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ की 9 लोकल ट्रेनों को 19 और 20 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सरोना और उरकुरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण दो दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
गाड़ी संख्या 68861/68862 (गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू) ➤ 19 जुलाई को यह ट्रेन केवल गोंदिया से बिलासपुर तक ही चलेगी। ➤ बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।
यात्रियों से अपील:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप से संपर्क करें।
सरोना-उरकुरा सेक्शन में तीसरी लाइन का विद्युतीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध हो सकेगा। यह कार्य रेल यातायात के भविष्य को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।