CG Excise Constable Exam Result: आबकारी आरक्षक परीक्षा का परिणाम जारी,ऐसे करें चेक रिजल्ट

छत्तीसगढ़ व्यापम ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। 27 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-vyapam-excise-constable-result-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Excise Constable Exam Result: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 (CG Abkari Arakshak Bharti 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लंबे समय से उम्मीदवारों को इस परिणाम का इंतजार था, जो अब समाप्त हो गया है। CG व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : व्यापम ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

27 जुलाई को हुई थी परीक्षा

आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई थी, जो सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रक्रिया निरस्त... अब व्यापम के जरिए की जाएगी नियुक्ति

रिजल्ट हुआ जारी

परीक्षा के बाद से उम्मीदवार लगातार परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब व्यापम ने उम्मीदवारों की इस प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025 का परिणाम (CG Excise Constable Result 2025) घोषित कर दिया है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG व्यापम लैब टेक्नीशियन भर्ती में बड़ा अपडेट,102 उम्मीदवार अयोग्य घोषित,जानें पूरा मामला

ऐसे करें चेक – How to Check CG Abkari Arakshak Result 2025

  • सबसे पहले https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • CG Abkari Arakshak Recruitment Exam Result 2025 लिंक पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • आवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि दर्ज करें और सब्मिट करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
  • उम्मीदवार चाहें तो कंबाइन लिस्ट (Combined List) भी देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... PSC-Vyapam परीक्षाएं बनीं सुर्खियां,हजारों आवेदक लेकिन परीक्षा केंद्र खाली,जानिए क्या सवाल पूछे गए

sootr abhiyan

आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) शामिल होगी। सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर की जाएगी।

FAQ

छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती रिजल्ट कब जारी हुआ?
छत्तीसगढ़ व्यापम ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट सितंबर 2025 में जारी कर दिया है।
CG Excise Constable Result 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CG Abkari Arakshak Bharti 2025 रिजल्ट के बाद आगे क्या होगा?
रिजल्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Excise Constable Result आबकारी आरक्षक परीक्षा Excise Constable Exam Result CG व्यापम छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती CG Excise Constable Exam Result cg vyapam
Advertisment