बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ 9 मई को जारी कर दिए थे। परिणाम में पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ेे्
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ 9 मई को जारी कर दिए थे। परिणाम में पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इसी के साथ 10वीं और 12वीं के छात्राऔं को प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा हो गई हैं। 

मंत्री ने लखनलाल देवांगन ने की घोषणा

प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन नें उनके विभाग की ओर से सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान  करने कि घोषणा की है....जानकारी के मुताबिक ये चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि में एक लाख रुपये उनके आगे कि पढ़ाई के लिए होगा जबकि शेष एक लाख दो पहिया वाहन के लिए दिया जाएगा।

CGBSE 10th Topper’s List

  • सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50
  • होनिशा-गरियाबंद-98.83
  • श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33
  • राहुल गंजीर-बालोद-98.17
  • डाली साहू-बालोद-98.17
  • अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17
  • अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17
  • पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00
  • जिज्ञासा-बालोद-98.00
  • निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00
  • गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00
  • लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83
  • बबीता साहू-बालोद-97.83
  • वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83
  • जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83
  • दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83
  • समदूर-जशपुर-97.83
  • रसीना चौहान-जशपुर-97.83
  • आयुष सोनकर-धमतरी-97.67
  • प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67

12वीं टॉपर लिस्ट

  • महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40
  • कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजार- स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00
  • प्रीति मतवाली -बलौदाबाजार-96.80
  • आयुषी गुप्ता-स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर- 96.80
  • समीर कुमार- धमतरी- 96.60
  • हर्षावती साहू-स्वामी आत्मानंद बालोद -96.00
  • वेदंतिका शर्मा-बिलासपुर-96.00
  • शुभ अग्रवाल-कोरबा-96.00
  • डॉली पटेल-बालोदाबाजार-95.80
  • अदिति साहू-आत्मानंदा स्कूल बलौदाबाजार-95.80

देवास में वोटिंग के बीच बदल दिया मुस्लिम पीठासीन अधिकारी, जानें पूरा मामला

तलाक कोटे से IAS बनने के लिए शादी की

वक्त पर हाजिरी-सबके लिए जरूरी, IAS अफसरों पर सख्ती से होगी शुरुआत

महादेव सट्टा ऐप में कर्जदार से परेशान बिजनेसमैन ने खाया जहर

CGBoard Toppers मंत्री लखनलाल देवांगन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल