देवास में वोटिंग के बीच बदल दिया मुस्लिम पीठासीन अधिकारी, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा सीट के लिए जारी वोटिंग के बीच फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। यहां बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा था। मामले में शिकायत के बाद प्रशासन ने मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Lok Sabha elections fourth phase voting fake voting Muslim presiding officer changed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election ) के अंतिम और चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच देवास लोकसभा क्षेत्र ( Dewas loksabha ) में वोटिंग जारी है। यहां पर अधिकांश बूथों पर विवाद का मामला सामने आया है। यहां से बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान ( fake voting ) का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के बाद प्रशासन ने मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया है। उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

क्या है पूरा मामला

मामला अम्ब्रोजीया स्कूल बूथ क्रमांक 263 का है। यहां बुर्के की आड़ में मतदाता मतदान करने पहुंच थे। मुस्लिम पीठासीन अधिकारी बिना चेहरा और आईडी देखे वोट डलवा रहे थे। बताया जाता है कि केंद्र में मौजूद मुस्लिम कर्मचारी की आड़ में यह काम हो रहा था। पोलिंग बूथों पर कांग्रेस के पंजा चिन्ह लगी हुई पानी की जार देखी गई है, जिसका विरोध किया गया है। पीठासीन अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बीजेपी जिला महामंत्री पंकज वर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत और विरोध को देखते हुए मुस्लिम पीठासीन अधिकारी ( Muslim Presiding Officer ) को बदल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... 

इंदौर दिखा रहा वोटिंग का दम , दोपहर 1 बजे तक बीते चुनाव से 1.6 फीसदी वोटिंग ज्यादा

इंदौर में नोटा पर नौटंकी जारी, विजयवर्गीय बोले पटवारी लोटा लेकर जाएंगे पर्वत पर, ताई बोली क्या होता है नोटा?

फर्जी मतदान देवास लोकसभा Muslim Presiding Officer fake voting Dewas loksabh Lok Sabha election लोकसभा चुनाव