परीक्षा लेकर भूल गई CGPSC... 4 साल से न इंटरव्यू लिया न दस्तावेज सत्यापन हुए

छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 2021 में वैकेंसी निकली थी। लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी धीमी है। भर्ती के लिए इंटरव्यू तो दूर की बात है, अब तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CGPSC Neither interview taken nor document verification for 4 years
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 2021 में वैकेंसी निकली थी। लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी धीमी है। भर्ती के लिए इंटरव्यू तो दूर की बात है, अब तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। इस बारे में न तो उच्च शिक्षा से न ही सीजीपीएससी से कोई सूचना जारी की जा रही है, इससे उम्मीदवार निराश हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू हुई

राज्य निर्माण के बाद उच्व शिक्षा से जुड़े कॉलेजों में पहली बार प्रोफेसरों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकली थी। हिंदी, अंग्रेजी समेत 30 विषयों के लिए यह भर्ती निकली थी। अभी तक की स्थिति मंळे 13 विषयों के लिए दस्तावेज सत्यापन कुछ महीने पहले हो चुका है। इनका इंटरव्यू होना शेष है। वहीं 17 विषयों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG SET 2024 : 10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ रिजल्ट, स्टूडेंट्स हतास

पहले एलाइड सब्जेक्ट (संबद्ध विषय) तय नहीं होने की वजह से यह प्रक्रिया रोकी गई थी। कुछ दिन पहले वह सब्जेक्ट्स तय हो गए हैं। इनकी लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। इसके बाद भी इन विषयों के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर भर्ती के लिए 2021 में जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसके अनुसार चयन के लिए दो चरण हैं।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर

 

cgpsc | CGPSC 2025 | CGPSC Exam | CGPSC interview | Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy

ये खबर भी पढ़िए...ACB - EOW ने 15 जगहों पर मारा छापा...कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पहुंचे अधिकारी

 

Chhattisgarh Government Job Vacancy Chhattisgarh Government Job Recruitment CGPSC Exam CGPSC interview CGPSC 2025 cgpsc