CGPSC Scam में टामन सिंह की राइट हैंड आरती वासनिक के घर CBI छापा

CGPSC former exam controller Aarti Wasnik : आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। वहीं, टामन सिंह की हिरासत 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CGPSC scam former exam controller Aarti Wasnik CBI investigation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGPSC former exam controller Aarti Wasnik : छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। CGPSC की परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक सीबीआई की रडार पर आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनसे सीबीआई ने पूछताछ की है। 

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

राजनांदगावं स्थित घर पर CBI ने डाला छापा

जानकारी के अनुसार आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान सीबीआई ने दस्तावेज भी बरामद किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक की गिरफ्तारी भी हो सकती है। यहां उल्लेखनीय है कि जिस अवधि में पीएससी का घोटाला किए जाने की बात सामने आ रही है, उस समय आरती वासनिक ही सीजीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक थीं।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

टामन सिंह पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

CG PSC Scam में सीजीपीएससी के चेयरमैन और IAS अफसर रहे टामन सिंह सोनवानी को CBI पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोनवानी छत्तीसगढ़ के सीएम रहे भूपेश बघेल के खास थे। बघेल के कार्यकाल के दौरान ही CG PSC Scam का मामला सामने आया था।

टामन सिंह के साथ ही उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी 28 तक रिमांड सौंप दिया। गोयल श्री बजरंग पावर एंड इस्पात कंपनी के डायरेक्टर हैं। इन्होंने अपने बेटे शशांक और बहू भूमिका को 45 लाख रुपए देकर डिप्टी कलेक्टर बनवाया था। यह राशि कंपनी की सीएसआर मद से सोनवानी की पत्नी के एनजीओ में भेजी गई थी।

टामन और गोयल को 20 तक हिरासत में भेजा

स्पेशल कोर्ट ने टामन सिंह और एसके गोयल को 7 दिसंबर तक सीबीआई रिमांड में भेजा था। यह अवधि पूरी होने पर आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 20 तारीख तक दोनों को रिमांड पर भेज दिया।

 

FAQ

आरती वासनिक पर सीबीआई ने छापा क्यों मारा ?
आरती वासनिक पर छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में संलिप्तता का शक है। सीबीआई ने उनके राजनांदगांव स्थित घर पर छापेमारी की, जहां से दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वह पीएससी घोटाले के दौरान परीक्षा नियंत्रक के पद पर थीं।
पीएससी घोटाले से आरती वासनिक का क्या संबंध बताया जा रहा है ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस अवधि में पीएससी घोटाला हुआ, उस समय आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं। सीबीआई को शक है कि वह इस घोटाले में शामिल हो सकती हैं। इससे जुड़े दस्तावेज सीबीआई ने उनके घर से बरामद किए हैं।
आरती वासनिक के खिलाफ सीबीआई की अगली कार्रवाई क्या हो सकती है ?
सीबीआई की पूछताछ और बरामद दस्तावेजों के आधार पर संभावना है कि आरती वासनिक को गिरफ्तार किया जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

 

CG PSC Chairman Taman Singh Sonwani CG PSC छग पीएससी घोटाला पीएससी घोटाला छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला CGPSC छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सीजी पीएससी घोटाला छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी मसला छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी रिजल्ट को लेकर विरोध CGPSC Scam CBI investigation  CGPSC Scam CBI Action against cgpsc scam छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा CGPSC 2021