छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में जेल में बंद पूर्व आईएएस अफसर टामन सिंह सोनवानी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी संगीता जोशी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में देवेंद्र ने बड़ा खुलासा किया है। सोनवानी के रिश्तेदार से मिले इनपुट के आधार पर रेलवे कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ
बेरोजगारों को झांसे में लिया
जानकारी के अनुसार पुलिस रिमांड के दौरान देवेंद्र ने बताया था कि ठगी के इस गिरोह में रेलवे और पुलिस के कई कर्मचारी शामिल हैं। उसके इस खुलासे के बाद पुलिस ने ठगी में सहयोगी रहे रेलवे कर्मचारी स्वप्निल दुबे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बड़े अफसरों के नाम का उपयोग कर बेरोजगारों को झांसे में लिया था।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र जोशी ने अपने जीजा सोनवानी के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधी पहचान व रसूख का झांसा देकर बेरोजगारों से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की। जानकारी के अनुसार अब तक 20 बेरोजगारों व उनके परिजनों के साथ ठगी की बात सामने आई है।
ये खबर भी पढ़िए... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे
CGPSC घोटाले में ये हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया था।
ये खबर भी पढ़िए... मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
सीबीआई की जांच में सामने आया था कि श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपए की रिश्वत दी थी। गोयल ने यह रिश्वत ग्रामीण विकास समिति के माध्यम 20 और 25 लाख रुपये के दो किस्तों में रिश्वत राशि का भुगतान किया था। शशांक गोयल व भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के बेटी-दामाद हैं।
ये खबर भी पढ़िए... MP की शराब ने छत्तीसगढ़ में मचाया बवाल, चुनाव में घर-घर परोस रहे नेता