CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, 29 से 31 दिसंबर तक नहीं होंगे सरकारी काम। तमनार में कोयला खदान विरोध मामले में पुलिस पर पथराव। शराब घोटाला: ED ने पेश की 29,800 पन्नों की फाइनल चार्जशीट। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
CG Top News Chhattisgarh big news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

29 से 31 दिसंबर तक नहीं होंगे सरकारी काम! आंदोलन पर बैठेंगे छत्तीसगढ़ फेडरेशन के 4.50 लाख कर्मचारी

top news of chhattisgarh. प्रदेश में कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय जंगी प्रदर्शन और हड़ताल की पूरी तैयारी कर ली है। फेडरेशन का आरोप है कि मोदी की गारंटी को लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है, जिससे प्रदेश के कर्मचारी बेहद नाराज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

तमनार में कोयला खदान विरोध मामले में पुलिस पर पथराव, बसों में लगाई आग, टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल

CG News. रायगढ़ के गारे-पेलमा ब्लॉक-1 में उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। तमनार ब्लॉक का यह खदान जिंदल उद्योग को आवंटित है। जिसके भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने पेश की 29,800 पन्नों की फाइनल चार्जशीट, सौम्या-चैतन्य समेत 81 आरोपी

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 29,800 पन्नों की अंतिम चार्जशीट स्पेशल कोर्ट में पेश कर दी है। इसमें सौम्या चौरसिया, चैतन्य बघेल और 31 आबकारी अधिकारियों सहित कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच; लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें CSCS की सख्त गाइडलाइंस

IND vs NZ टी-20 मैच. रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एंट्री नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पिछली अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए अब गेट खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बीजापुर में माओवादियों का तांडव: सरेंडर कर चुके नक्सली को घर में घुसकर काटा, सिर से चमड़ी उधेड़ी

Bijapur Naxal violence. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार रात पामेड़ थाना क्षेत्र के एर्रापल्ली गांव में हथियारबंद नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली पुनेम बुदरा (28) की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News छत्तीसगढ़ शराब घोटाला top news of chhattisgarh Bijapur Naxal violence तमनार चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें IND vs NZ टी-20 मैच
Advertisment