छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार पर उठे साढ़े 7 हजार सवाल, बीजेपी के चंद्राकर और कांग्रेस के महंत अव्वल

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णु सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं। द सूत्र पड़ताल कर रहा है कि आखिर जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाने में कौन से विधायक टॉप परफॉर्मर रहे और कौन फिसड्डी साबित हुए।

author-image
Arun Tiwari
New Update
chhattisgarh-assembly-mla-performance-vishnu-government-two-years the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णु सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं। द सूत्र पड़ताल कर रहा है कि आखिर जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाने में कौन से विधायक टॉप परफॉर्मर रहे और कौन फिसड्डी साबित हुए। पहली कड़ी में हम आपको बताएंगे कि किन विधायकों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को सबसे ज्यादा घेरा यानी सबसे सक्रिय विधायक कौन रहे।

14 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ विधानसभा का छटवां सत्र है। सरकार बनने के बाद अब तक विधानसभा के पांच सत्र हुए हैं। इन सत्रों में विधायकों ने सरकार पर साढ़े सात हजार से ज्यादा सवाल उठाए हैं। इनमें विपक्षी कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी के विधायक भी आगे रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का बदलेगा इतिहास, 25 साल में पहली बार रविवार से सत्र की शुरुआत

सरकार पर उठे साढ़े 7 हजार सवाल : 

13 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। 14 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। यह षष्ठम विधानसभा का छठवां सत्र है। द सूत्र आपको दिखा रहा है बीजेपी की विष्णु सरकार बनने के बाद अब तक सत्रों में विधायकों का परफॉर्मेंस कैसा रहा। वे कौन से विधायक रहे जिन्होंने अपने क्षेत्र की जनता और जनहित से उठे सवाल सबसे ज्यादा उठाए। अब तक विधानसभा के 5 सत्र हुए हैं जिनमें सवाल जवाब के लिए 48 बैठकें हुई हैं।

इन सत्रों में सरकार पर अब तक 7728 सवाल उठे हैं। यह सवाल उठाने में कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी के विधायक भी आगे रहे हैं। सरकार को सबसे ज्यादा घेरने में बीजेपी के वे सीनियर विधायक शामिल हैँ जो पूर्व मंत्री रहे हैं लेकिन इस सरकार में उनको मंत्रीपद नहीं मिल पाया है। इनमें अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, धर्मलाल कौशिक और भावना बोहरा शामिल हैं। वहीं कांग्रेस में सरकार पर सबसे ज्यादा सवाल विधायक भोलाराम साहू,बलेश्वर साहू के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उठाए।    

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 14 दिसंबर से: बीजेपी विधायकों ने बनाई अपने ही मंत्रियों को घेरने की रणनीति

अब तक पांच सत्र : 

  • फरवरी - मार्च 2024 - 19 दिन
  • जुलाई 2024 - 5 दिन
  • दिसंबर 2024 - 4 दिन
  • फरवरी - मार्च 2025 - 16 दिन
  • जुलाई 2025 - 5 दिन

बीजेपी के टॉप परफॉर्मर एमएलए : 

  • अजय चंद्राकर - 196
  • भावना बोहरा - 196
  • धर्मजीत सिंह - 196
  • धर्मलाल कौशिक - 196
  • पुन्नुलाल मोहले - 195
  • राजेश मूणत - 192
  • सुशांत शुक्ला - 183
  • संपत अग्रवाल - 162
  • अनुज शर्मा - 149
  • किरण देव - 126
  • मोतीलाल साहू - 115
  • गोमती साय - 101

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में आज आखिरी सत्र: जानिए 25 साल की यात्रा के बड़े पल, रायपुर के नए भव्य भवन में होगा अगला सत्र

कांग्रेस के टॉप परफॉर्मर एमएलए : 

  • भोलाराम साहू - 196
  • बलेश्वर साहू - 195
  • दलेश्वर साहू - 192
  • अंबिका मरकाम - 192
  • चरणदास महंत - 188
  • श्रीमति शेषराज हरवंश - 184
  • इंद्र साव - 181
  • हर्षिता स्वामी बघेल - 176
  • राघवेंद्र कुमार सिंह - 172
  • यशोदा नीलांबर वर्मा - 170
  • इंद्रसाव मंडावी - 170
  • द्वारकाधीश यादव - 166

वैसे तो विपक्षी दल के हिसाब से कांग्रेस के विधायकों के सरकार को घेरने के लिए सवाल उठाना तो लाजिमी है। लेकिन बीजेपी विधायकों का भी उसी आक्रमकता के साथ सवाल उठाना सरकार के लिए चिंता और चिंतन का विषय है। सरकार के सामने मुश्किल यह भी है कि होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंत्री न पाए सीनियर और फायर ब्रांड एमएलए सरकार को कितना घेरेंगे। विपक्ष के साथ साथ अपने इन विधायकों से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर, नए भवन में पहली बार बैठेगा सदन

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अजय चंद्राकर विष्णु सरकार
Advertisment