/sootr/media/media_files/2024/12/24/8et8QYuXtgibY4rw5i8s.jpg)
छत्तीसगढ़ अब जल्द ही इंडस्ट्रियल हब बनने जा रहा है। नई दिल्ली में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट' कार्यक्रम में प्रदेश को 15 हजार 184 करोड़ निवेश का प्रपोजल मिला है। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवेशकों को इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया था। इसमें निवेशकों से 15 हजार 184 करोड़ निवेश का प्रस्ताव मिला।
गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी
नई औद्योगिक नीति उद्योगपतियों को लगी दिलचस्प
दरअसल, कुछ महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति लागू हुई है। इस निति में उद्योगपतियों की दिलचस्पी नजर आई। इसके साथ ही उद्योगपतियों को निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण सिंगल विंडो सिस्टम से लेकर सभी सुविधाएं पसंद आई। इससे निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया।
NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान
लाइसेंस प्राप्त करना आसान
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सीएम साय ने बताया कि - हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को टैक्स, भूमि और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है। छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी तरह की मंजूरी और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है। उद्योग विभाग ने सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और 7 दिनों की समय सीमा तय की है।
कांग्रेस का CM आवास घेराव, बघेल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
FAQ
Mahtari Vandan Scheme में लोगों का Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us