छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगा रही दिग्गजों पर दांव, भूपेश, टीएस, बैज और महंत लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस के लिए इस बार चुनाव नाक का सवाल है। पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और उसने 2 सीटें हासिल की थी। इस बार कांग्रेस विपक्ष में है और जीत का आंकड़ा बढ़ाना चाहती है।

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
्िन

Lok Sabha Elections

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी, RAIPUR. लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) में कांग्रेस अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की कोशिश इस बार कुल 11 में से आधी सीटें जीतने की है। चुनावी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष तक चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं ( छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट Chhattisgarh Congress Candidates List ) । 

ये खबर भी पढ़िए...शेयर बाजार आज सुबह खुलते ही हुआ 'बूम-बूम'

ये हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए इस बार चुनाव नाक का सवाल है। पिछले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उसने 2 सीटें हासिल की थी। इस बार कांग्रेस विपक्ष में है और अपना जीत का आंकड़ा बढ़ाना चाहती है। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश की बीजेपी सरकार नहीं बल्कि मोदी फैक्टर है। बीजेपी की कोशिश इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने यानी पूरी 11 सीटें जीतने की है। ऐसे में कांग्रेस सभी दिग्गजों को आगे करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की सभी सीटों पर बड़े नेताओं के नाम हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Loksabha Election: आज जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, राहुल-प्रियंका पर भी साफ होगी तस्वीर

  • सरगुजा - प्रेमसाय सिंह - पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव में टिकिट कटा
  • रायगढ़ - अमरजीत भगत - पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
  • जांजगीर चांपा - पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
  • कोरबा - चरणदास महंत - नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, यहां से पिछली बार महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव जीती थीं। वे सिटिंग एमपी हैं लेकिन इस बार उनकी जगह चरणदास चुनाव लड़ेंगे
  • बिलासपुर - टीएस सिंहदेव - पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
  • राजनांदगांव - भूपेश बघेल - पूर्व मुख्यमंत्री
  • दुर्ग - ताम्रध्वज साहू - पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव हारे
  • रायपुर - रविन्द्र चौबे या धनेंद्र साहू। रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री रहे हैं और विधानसभा चुनाव हार गए। धनेंद्र साहू भी पूर्व विधायक रहे हैं और विधानसभा चुनाव हारे। बीजेपी के दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस इनमें से किसी एक नाम पर मोहर लगाएगी
  • महासमुंद - उमेश पटेल - वर्तमान में विधायक हैं, पूर्व में मंत्री रहे हैं
  • बस्तर - दीपक बैज - पीसीसी चीफ, सिटिंग सांसद
  • कांकेर : अनिल भेड़िया - सिटिंग एमएलए, पूर्व मंत्री
  • फूलोदेवी नेताम - सिटिंग राज्यसभा सदस्य
  • जांजगीर चांपा-  शिवकुमार डेहरिया

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC की राज्य सेवा प्री 23 पर सुनवाई लंच के बाद, आयोग के सचिव भी पहुंचे हाईकोर्ट

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री, महापौर नहीं इस पद पर आया सबसे ज्यादा आनंद, अटल रेडियो भी हुआ शुरू

आज लग सकती है मुहर

कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों पर आज मुहर लग सकती है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि आज साफ हो जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट Chhattisgarh Congress Candidates List