/sootr/media/media_files/2025/07/27/chhattisgarh-conversion-law-drumani-the-sootr-2025-07-27-15-38-53.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आय दिन किसी न किसी जगह से धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं। इसी बीच साय सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने जा रही है। शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए कानून का ड्राफ्ट तैयार होने की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि इसे विधानसभा के अगले सत्र में पटल पर रखा जाएगा।
पढ़े: नरबलि का घिनौना खेल... पैसों के लालच में घर की बच्ची को ही मार डाला
गौशालाओं की सहायता बढ़ाई जाएगी
सीएम साय ने अधिवेशन में कहा कि राज्य में कोई भी गाय सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 125 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिन्हें 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। नगरीय क्षेत्रों में भी गौशालाएं बनाई गई हैं। साध ही यह निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों पर मवेशी नजर न आएं।
सड़क पर नहीं दिखेगा कोई मवेशीसीएम साय ने कहा कि जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तो उसे सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है, लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सड़कों पर कोई मवेशी नहीं दिखेगा। |
पढ़ें: नक्सली हिड़मा के गांव तक पहुंचा विकास! सुकमा के पुवर्ती गांव में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा
घर वापसी अभियान को मिली मजबूती
एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है, लेकिन स्व.दिलीप सिंह जूदेव और उनके पुत्र प्रबल प्रताप जूदेव ने “घर वापसी” अभियान को मजबूती दी है। कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता गांव-गांव में हिंदू धर्म के प्रचार में जुटे हैं: विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर भरा बारिश का पानी, रायपुर से ही दिल्ली डायवर्ट हुई फ्लाइट
महादेव घाट से 3 अगस्त को निकलेगी पदयात्राअधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान महाराज राम बालक दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ से हिंदू राष्ट्र का उद्घोष हो रहा है और इसे 2025 तक पूरा करना है। उन्होंने लव जिहाद और गौ तस्करी पर कठोर कानून की मांग की। इस दौरान उन्होंने 3 अगस्त को महादेव घाट से राम मंदिर तक विशाल पदयात्रा का भी ऐलान किया। इस पदयात्रा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हो सकते हैं । |
conversion law, chhattisgarh conversion law, conversion law draft, conversion law in chhattisgarh, gaushala, Dhirendra Shastri, Bageshwar Dham, Vishnudev Sai, Conversion, Anti-conversion law, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण , प. धीरेंद्र शास्त्री, छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025