Chhattisgarh Diarrhea outbreak : भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। एक सप्ताह में जिले में लगभग 25 से 30 लोग उल्टी- दस्त की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचे हैं। वहीं 4 से 5 बच्चों की हालत गंभीर हो गई है। कई लोगों को राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
ये खबर पढ़िए ...Bought Liquor Cashless : शराब खरीदी के लिए कैश लेस भुगतान, ओवररेट पर लगेगी लगाम
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दौरा
बड़ी संख्या में डायरिया के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बलौदाबाजार के बलौदी गांव में पहुंची। बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी महिश्वर स्वास्थ्य दल के साथ ग्राम बलौदी पहुंचे। वो गांव के डायरिया पीड़ित पालेंद्र कुमार के घर गए। उन्होंने पूरे गांव का दौरा किया और डायरिया पीड़ित मरीजों से मुलाकात की।
ये खबर पढ़िए ...गर्मियों में ठंडक का अहसास दिलाती है छत्तीसगढ़ की नदनवन सफारी
शादी का सीजन बताया बीमारी की वजह
बलौदी और कुसमी गांव में बीते दो दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। इनमें 25 से 30 मरीज उल्टी और दस्त से पीड़ित थे। यहां कई बच्चों को डायरिया की शिकायत होने पर एडमिट किया गया, लेकिन मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए। बीमारी फैलने की वजह डॉक्टर शादी विवाह का सीजन बता रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि कई लोग बाहर से शादी का फंक्शन एटेंड कर लौटे हैं। खान पान और पानी में बदलाव की वजह से लोगों में बीमारी फैली है।
ये खबर पढ़िए ...जिस सरकारी जमीन पर बनना था तालाब, Brijmohan Agarwal की पत्नी का तन गया रिसोर्ट
स्वास्थ्य अधिकारी का जागरुकता अभियान
बलौदा बाजार के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी महिश्वर डायरिया को लेकर एक्शन में है। चिकित्सा अधिकारी ने पूरे जिले में बचाव के उपाय के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने तेज धूप से बचने के साथ ही खानपान का भी बहुत ध्यान रखने की हिदायत दी।
छत्तीसगढ़ में फैला डायरिया | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग | Chhattisgarh Health Department
ये खबर पढ़िए ...इनामी नक्सली ने पास की दसवीं परीक्षा, 16 साल की उम्र में उठा ली थी बंदूक