छत्तीसगढ़ : आवारा मवेशियों के लिए गौ अभयारण्य योजना लाएगी साय  सरकार, CM ने अधिकारियों से कहा- प्रोजेक्ट तैयार करिए

छत्तीसगढ़ की सड़कों पर खुले में घूमने वाले स्वामी विहीन गौवंशों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार प्रदेश में गौवंश अभ्यारण्य योजना ले कर आ रही है। सीएम विष्णु देव साय ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-05-26T130506.073.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार आवारा मवेशियों को लेकर एक नया कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश में आवारा मवेशियों और सड़कों पर दिखने वाली गायों के लिए गौ-अभयारण्य ( cow sanctuary ) बनाए जाएंगे। पिछली कांग्रेस सरकार ने गौठान ( Gauthan ) तैयार किए थे, उसी अवधारणा पर इन अभयारण्यों को विकसित किया जा सकता है। इसे लेकर शनिवार यानी 25 मई को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें, इससे जुड़े प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...Bemetara blast : बारूद ब्लास्ट मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने दिए जांच के आदेश, होगी मजिस्ट्रियल जांच

सीएम साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि, साय सरकार प्रदेश में गौवंश अभयारण्य योजना लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद तैयार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...300 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं, सहकारिता आयुक्त के आदेश को भी किया दरकिनार

इन विभागों को योजना का जिम्मा

गौवंश अभयारण्य योजना ( Cow Sanctuary Scheme ) राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग को एक साथ मिलकर गौवंश अभयारण्य योजना का जिम्मा दिया जा रहा है। इस योजना के लागू होने पर सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले मवेशियों को चारा मिलेगा, चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...DA HIKE : सरकारी अफसरों -कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, चुनाव बाद होगा ये बड़ा ऐलान

'इस वजह से महसूस हुई जरूरत'

सरकार की ओर से कहा गया है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से सड़क हादसों का खतरा है। ट्रैफिक जाम के भी हालात बनते हैं। भूख से बेहाल मवेशी कूड़ा-कचरा या प्लास्टिक खाने से बीमार पड़ रहे हैं, उनकी मौत हो रही है।

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh : धोखा देकर खोला बैंक अकाउंट , फिर किया 1 करोड़ के सट्टे के पैसे का ट्रांजेक्शन

करप्शन फ्री करें काम-CM साय

CM साय ने करप्शन फ्री सिस्टम से काम करने को कहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, ठोस कार्ययोजना के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त, सेवा, सुरक्षा और संवर्धन का ध्येय वाक्य ध्यान में रखकर ही काम होगा। आवारा मवेशियों, गाय जिन्हें मालिक छोड़ देते हैं उनके लिए गौवंश अभ्यारण्य की रूप रेखा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इससे सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गौवंशों को नियमित आहार, देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। हादसे भी कम होंगे।

भाजपा कर चुकी है गौठान की जांच की मांग 

कांग्रेस सरकार में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते गौठान योजना शुरू की थी। इसमें भी इसी तरह आवारा मवेशियों को रखा जाता था। गांव या कस्बों के पास जमीन के एक हिस्से को बाउंड्री से घेरकर इसे तैयार किया गया था। इसे तब विपक्ष में रही भाजपा भ्रष्टाचार का केंद्र बताती थी। बृजमोहन अग्रवाल ने ED द्वारा जांच की मांग की थी।

भाजपा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय gauthan cow sanctuary गौ-अभयारण्य गौवंश अभयारण्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार आवारा मवेशियों गौठान की जांच की मांग