Chhattisgarh class 5th, 8th board exams : छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के फैसले के बाद कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने के लिए मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। इसके तहत राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
13 साल बाद बोर्ड परीक्षाएं होंगी
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2010-11 में 5 वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त किया गया था। इसके तहत प्रत्येक बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। जिसके वजह से किसी बच्चों को फेल नहीं किया जाता था। बोर्ड परीक्षा बंद करने से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर को देखते हुए एक बार फिर से केंद्रीयकृत परीक्षा लेने का फैसला लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5 वीं और 8वीं की नियमित परीक्षा ली जाएगी।
ज्ञात हो कि कल यानी 2 दिसंबर हो सीएम विष्णुदेव साय सरकार की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया था। इस संबंध में कैबिनेट की मुहर लगने के बाद विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग को भी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी दसवीं और 12वीं की ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष