/sootr/media/media_files/2025/06/11/gg8kw56g5Uo4wUgyT5Ue.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा (IFS) एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हो गए हैं। इस चुनाव में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन), को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। उल्लेखनीय है कि सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिससे यह स्पष्ट है कि अधिकारी वर्ग में आपसी सामंजस्य और विश्वास मजबूत बना हुआ है।
GST रेड में 26 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, रायपुर का लोहा कारोबारी गिरफ्तार
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है:
अध्यक्ष: संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन)
उपाध्यक्ष: राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर
सचिव: आलोक तिवारी, सीएफ (वाइल्डलाइफ)
संयुक्त सचिव: गुरु नाथन, डीसीएफ (भूप्रबंधन)
कोषाध्यक्ष: लोकनाथ पटेल, डीएफओ, रायपुर
इसके अतिरिक्त, 15 अन्य IFS अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है।
कोरबा लव जिहाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जज ने सुनाया ये फैसला
सेवा हित में सकारात्मक भूमिका की उम्मीद
एसोसिएशन के संरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) एवं वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी पर्यावरण संरक्षण, वन प्रबंधन तथा सेवा हित के उद्देश्यों को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाएगी।
Weather Update: राजधानी में सड़कें बनी तालाब, 9 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी
महत्त्वपूर्ण बिंदु:
चुनाव बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
नई टीम में वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों के साथ-साथ युवाओं को भी प्रतिनिधित्व मिला है।
उम्मीद जताई जा रही है कि नई कार्यकारिणी वन विभाग के सामने आने वाली चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटेगी।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा का परचम: नक्सल प्रभावित इलाकों के छात्रों ने रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ IFS एसोसिएशन चुनाव | भारतीय वन सेवा (आईएफएस) | Chhattisgarh IFS Association | Indian Forest Service