रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ACB और EOW की टीम ने आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया है। नवनीत 2022 में ईडी की रेड के बाद से फरार चल रहा था। ACB की टीम को लंबे समय से उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पढें: छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
ईडी रेड के बाद से था फरार
EOW से मुताबिक कोयला घोटाला मामले में नवनीत तिवारी पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज है। नवनीत तिवारी वर्ष 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से लगातार फरार था। अदालत ने उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। आरोपी लंबे समय तक कानून से बचता रहा, लेकिन आखिरकार वह EOW के शिकंजे में आ ही गया।
पढ़ें: बीजेपी के चिंतन शिविर को कांग्रेस विधायक ने बताया मौज-मस्ती का जरिया
आरोपी से पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद नवनीत तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। EOW के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से अब तक कोल ट्रांसपोर्ट परमिट की धांधली, रुपयों की वसूली की प्रक्रिया और उसमें शामिल दूसरे लोगों की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें: कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच
क्या है कोयला लेवी मामला
ED की जांच में यह बात सामने आई कि कुछ लोगों ने राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों से मिलीभगत के बाद ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर कोयला ट्रांसपोर्ट करने वालों से अवैध वसूली की। जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच कोयले के हर टन पर 25 रुपये की अवैध लेवी वसूली गई। 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया गया था।
पढ़ें: कोयला खदान के लिए ग्रामीण नहीं खाली कर रहे जमीन
Chhattisgarh Coal Scam , Coal Scam, CG Coal Scam, action in Coal scam, accused arrested, EOW Chhattisgarh, Chhattisgarh News , आरोपी गिरफ्तार, ईओडब्लू , छत्तीसगढ़ न्यूज, ईओडब्लू रेड