सुबह-सुबह इनकम टैक्स की रेड, छत्तीसगढ़ में SECL मैनेजर से लेकर व्यापारी तक रडार पर

CG Income Tax raid: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी एक साथ कई ठिकानों पर की गई।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh Income Tax raid Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Income Tax raid: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी एक साथ कई ठिकानों पर की गई, जिसमें चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ और बिलासपुर जैसे इलाकों को टारगेट किया गया। छापेमारी की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल पर 5.24 करोड़ इनकम टैक्स... हाई कोर्ट ने रद्द किया

किन ठिकानों पर हुई छापेमारी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा क्षेत्र में स्थित SECL ओपन कास्ट माइंस के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी के निवास पर पहुंचीं। इसी समय दूसरी टीम ने मनेंद्रगढ़ निवासी एसी (एयर कंडीशनिंग व्यवसायी) मनीष गुप्ता के घर पर दबिश दी।

टीमें चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचीं और घरों को चारों ओर से घेरकर सघन तलाशी शुरू की। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और टीमों ने कई जरूरी कागजात भी जब्त किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... करोड़ों रुपए कमाइए, देश के इस राज्य में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स

अधिकारियों की चुप्पी बनी रहस्य

इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई किस आधार पर की गई है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से परहेज किया है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी भी तरह की जानकारी साझा की जाएगी।

कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

SECL ओपन कास्ट माइंस के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और एसी व्यवसायी मनीष गुप्ता के घरों पर विशेष रूप से रेड की गई। चार गाड़ियों में आई टीमों ने घरों को चारों तरफ से घेरकर दस्तावेजों की सघन जांच की और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए। अंदेशा है कि यह कार्रवाई बड़े वित्तीय अनियमितता या काली कमाई के नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और असली वजह का खुलासा विभागीय पुष्टि के बाद ही होगा।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर के सीए के यहां से एक करोड़ चुरा ले गया कर्मचारी, इनकम टैक्स के डर से नहीं की शिकायत

इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को संक्षपित में समझे

छापेमारी की शुरुआत: सोमवार सुबह करीब 8 बजे आयकर विभाग ने मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में एक साथ छापेमारी की।

किनके घर दबिश: SECL ओपन कास्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और एसी व्यवसायी मनीष गुप्ता के घर रेड पड़ी।

टीम की कार्रवाई: चार गाड़ियों में आई IT टीम ने घरों को चारों तरफ से घेरकर दस्तावेजों की जांच शुरू की।

बिलासपुर में भी दबिश: बिलासपुर में भी आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की खबर है।

अधिकारिक चुप्पी: अधिकारियों ने कार्रवाई की वजह बताने से इनकार किया, कहा – जांच के बाद जानकारी दी जाएगी।

 

बिलासपुर में भी कार्रवाई के संकेत

सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई का दायरा केवल मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी तक सीमित नहीं है। बिलासपुर में भी आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दिए जाने की सूचना है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आयकर विभाग की यह छापेमारी किसी बड़े नेटवर्क या वित्तीय अनियमितता से जुड़ी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... हाथीझोला में चार साल से जर्जर स्कूल, बैगा आदिवासी बच्चे पेड़ और आंगनबाड़ी में पढ़ने को मजबूर

फिलहाल यह कार्रवाई शुरुआती चरण में है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की यह रेड छत्तीसगढ़ के व्यावसायिक और सरकारी क्षेत्रों में काली कमाई या आय से अधिक संपत्ति के मामलों से जुड़ी हो सकती है। जब तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक इस कार्रवाई की असली वजह पर सस्पेंस बना रहेगा।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News इनकम टैक्स का छापा छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड छत्तीसगढ़ आयकर विभाग Chhattisgarh Income Tax Department CG income tax Raid