Lok Sabha Election : 8 सीटों पर कांग्रेस का खास फोकस, एजेंटों को दी जा रही ये विशेष ट्रेनिंग

4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव ने नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंटों की तैयारी पर खास फोकस किया है। कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को मतगणना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Lok Sabha Election Congress Election Agent Training
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी@RAIPUR. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंटों की तैयारी पर खास फोकस किया है। कांग्रेस को आशंका है कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को मतगणना से जुड़ी एक-एक बारीकियां समझाई जा रही हैं। इसके अलावा कानून के जानकारों की पूरी टीम भी पीसीसी के वॉर रुम में तैनात होगी, जो छोटी से छोटी चूक पर एक्शन लेगी और चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंचाएगी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। कांग्रेस ने खास फोकस आठ सीटों पर किया है। कांग्रेस को लगता है कि इन सीटों पर मुकाबला करीबी रहेगा इसलिए यहां पर बीजेपी गड़बड़ी कर सकती है।

इन लोकसभा सीटों पर फोकस

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, सरगुजा, जांजगीर, महासमुंद, बस्तर, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर लोकसभा सीटों पर खास फोकस हैं।

ये खबर भी बढ़ें... Chhattisgarh : विपक्ष में रहते बीजेपी ने जिसका किया विरोध , सरकार बनने के बाद ले रही वही फैसला

कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

कांग्रेस को इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला कहते हैं कि इस बार लोगों का भरोसा मोदी की गारंटी से टूट गया है। लोगों को लगने लगा है कि उनकी चिंता कांग्रेस सरकार ही कर सकती है। इस बार बीजेपी के जुमलों पर जनता को विश्वास नहीं है। कांग्रेस के महिलाओं को लखपति बनाना, युवाओं को रोजगार देना, किसानों को एमएसपी देना और सरकार में खाली पदों पर भर्ती करने के वादे पर जनता विश्वास कर रही है। पिछली बार कांग्रेस के पास दो सीटें थीं लेकिन इस बार नतीजा चौकाने वाला होगा और कांग्रेस अधिकांश सीटें जीतेगी।

ये खबर भी पढ़ें... वाटर हार्वेस्टिंगः 5 बिल्डरों को निगम का नोटिस, जुर्माने की चेतावनी

बीजेपी को 11 सीटों पर जीत का भरोसा

वहीं बीजेपी को लोकसभा की सभी 11 सीटों पर जीत भरोसा है। बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल कहते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस ने झूठे वादे कर भ्रम फैलाने की कोशिश की है उसे जनता अच्छी तरह जानती है। बीजेपी में मोदी के चेहरे पर लोगों को भरोसा है। वे बीजेपी को वोट देकर देश की तरक्की चाहते हैं। देश की तरक्की में ही छत्तीसगढ़ की तरक्की है। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने तीन महीने में ही मोदी की गारंटी को पूरा किया है।

ये खबर भी पढ़ें... Gwalior News : स्कूल फीस बढ़ाने पर कलेक्टर का एक्शन, स्कूल प्रबंधन पैरेंट्स को लौटाएगा 5.21 लाख रुपए

ये खबर भी पढ़ें... MP में पढ़ाए जाएंगे वीर सावरकर, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ एक ही परिवार का गुणगान किया

लोकसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, कांग्रेस चुनाव एजेंटों को ट्रेंनिग,रायपुर न्यूज, Lok Sabha Elections, Chhattisgarh Congress
Training to Congress election agents, Raipur News

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस कांग्रेस चुनाव एजेंटों को ट्रेंनिग Training to Congress election agents