District Collector's action on Gwalior school management : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़े कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से फीस पैरेंट्स से वसूल रहे है। इस मामले में जिला कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बढाकर फीस वसूलने के मामले में तीन बड़े स्कूल के प्रबन्धन को 15 लाख 21 हजार रुपए बच्चों के अभिभावकों को लौटाने का आदेश दिया है। ग्वालियर में पैरेंट्स को बढ़ा हुआ फीस वापस लौटाने का यह पहला मामला है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश में कहा है कि स्कूल प्रबंधन बढ़ी राशि 30 दिन के अंदर पैरेंट्स के खातों में वापस लौटाएं. संभवतः पूरे मध्य प्रदेश में यह पहली बार है जब ऐसा आदेश जारी किया गया है।
ये खबर पढ़िए ...निकाह में घूमर डांस कराने पर लगा एक लाख का जुर्माना, समाज से भी किया बेदखल
फीस बढ़ाने को लेकर कारण बताओ नोटिस
ग्वालियर जिले में अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रिंसिपल द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए फीस वृद्धि की जाने के कारण विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर जिले के 35 विद्यालयों को शिक्षा विभाग के माध्यम से कारण बताओ नोटिस भेज गए थे। विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत जवाबों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद पाया गया कि जिले की तीन विद्यालयों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की गई है। इन तीनों विद्यालयों को संबंधित छात्रों और पालकों, अभिभावकों को उनके खाते में ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से 30 दिन में राशि वापस करने क़ा आदेश जारी किया गया है।
ये खबर पढ़िए ..OMG ! सैकड़ों बच्चों को पिलाया दिया खराब पेरासिटामोल सीबी सिरप, जांच हुई तब पता चला
ये खबर पढ़िए ..छत्तीसगढ़ में फैला डायरिया, अस्पताल में कम पड़े बेड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
लौटाने होंगे बढ़ी हुई फीस के पैसे
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस एवं संबंधित विषयों का विनियम) नियम 2020 के अंतर्गत आरोपी तीन विद्यालयों को राशि वापस करने के आदेश दिए गए है। उनमें कार्मल कॉन्वेट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार, सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली व रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम वापस करने के आदेश दिए गए।
Gwalior news in hindi | स्कूल फीस बढ़ाने पर कलेक्टर का एक्शन | स्कूल प्रबंधन पैरेंट्स को लौटाएगा फीस
ये खबर पढ़िए ...Kawardha Road Accident : एक चिता पर जले 17 लोगों के शव, एक ही परिवार से उठी 11 अर्थी