OMG ! सैकड़ों बच्चों को पिलाया दिया खराब पेरासिटामोल सीबी सिरप, जांच हुई तब पता चला

मध्‍य प्रदेश में पहली बार पेरासिटामोल सीबी सिरप को 29 सितंबर 2022 को गुना भेजा गया था, जहां के ड्रग इंस्पेक्टर ने अक्टूबर 2022 को जांच रिपोर्ट में इसे पास कर दिया...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
jabalpur news

Paracetamol CB Syrup Non Standard

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Paracetamol CB Syrup Non-Standard : मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक सरकारी अस्पताल में बच्चों को बुखार आने पर दिया जाने वाले पेरासिटामोल सीबी सिरप ( Paracetamol CB Syrup Non-Standard ) क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया है। दरअसल, जबलपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चों को बुखार आने पर दी जाने वाली दवा पेरासिटामोल सीबी सिरप का सैंपल लिया गया था। इसका द्वारा की क्वालिटी का टेस्ट किया गया, जिसमें ये दवा क्वालिटी स्टैंडर्ड में लौ साबित हुई। यह पूरा मामला जबलपुर के रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन) ( Rani Durgavati Hospital ) का है।

ये खबर पढ़िए ...मरीज को स्ट्रेचर से सीमेंट की बेंच पर ऐसे पटका मानो… दमोह के अस्पताल का यह वीडियो देखकर आप भी सिहर जाएंगे

20 हजार में से बचीं चार सौ बॉटल

मार्च 2023 में ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा का सैंपल लेकर इसकी जांच करवाई। भोपाल लैब में सिरप के सैंपल का टेस्ट हुआ, जहां वह स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं मिली। पैरासिटामोल सीबी पीडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन सिरप जबलपुर के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, एल्गिन अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्र में बांटी गई थी। यह दवा शासकीय रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) अस्पताल में बच्चों को उपचार के दौरान दी जा रही थी। एल्गिन अस्पताल में इस दवा की 20 हजार बॉटल्स दी गई थी, जिसमें स्टॉक में सिर्फ 400 बॉटल्स ही बची हैं। जबलपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि पैरासिटामोल सीबी पीडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन का किसी भी बच्चे पर विपरीत असर नहीं पड़ा है।

ये खबर पढ़िए ...ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट में रोज हो रही 300 से ज्यादा कोचों की धुलाई, जानें यह प्लांट कैसे करता है पर्यावरण का सुरक्षा

मध्य प्रदेश में पहली बार पेरासिटामोल सीबी सिरप को 29 सितंबर 2022 को गुना जिले में भेजा गया था, जहां के ड्रग इंस्पेक्टर ने अक्टूबर 2022 को जांच रिपोर्ट में इसे पास कर दिया था। गुना जिला अस्पताल से दवा के पास होने के बाद पैरासिटामोल सीबी पीडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन प्रदेश के हर जिले में सप्लाई किया गया। लगभग एक साल बाद जुलाई 2023 को जबलपुर में भी बच्चों को दिए जाने वाला पेरासिटामोल सीबी सिरप दिया गया।

ये खबर पढ़िए ...इंदौर में वैध हुई कॉलोनियों में नोटरी से होगी रजिस्ट्री

ये खबर पढ़िए ...कांग्रेस हो, बीजेपी हो या आप… मुआवजा घोटाला में सबके हाथ काले, जानें कैसे किया ये खेला

Jabalpur Rani Durgavati Hospital | पेरासिटामोल सीबी सिरप क्वालिटी टेस्ट में फेल

पेरासिटामोल सीबी सिरप क्वालिटी टेस्ट में फेल Paracetamol CB Syrup Jabalpur Rani Durgavati Hospital पेरासिटामोल सीबी सिरप खराब पेरासिटामोल सीबी सिरप रानी दुर्गावती हॉस्पिटल