/sootr/media/media_files/2025/12/04/chhattisgarh-naxal-encounter-18-maoists-killed-dvcm-vella-modium-3-drg-martyred-the-sootr-2025-12-04-13-36-42.jpg)
Bastar. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान मेंबड़ी सफलता मिली है। आज 6 और नक्सली ढेर हो गए हैं। कल इसी जगह पर 12 माओवादियों का एनकाउंटर हुआ था। मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है, जो PLGA कंपनी नंबर 2 का कमांडर और नक्सलियों की इंटेलिजेंस विंग का प्रमुख था।
हालांकि, इस बड़ी सफलता के साथ ही देश ने अपने तीन बहादुर जवानों को खो दिया। मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Bijapur Naxal encounter: 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, दोनों ओर से फायरिंग जारी
ऑपरेशन की वर्तमान स्थिति
बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने जवानों की शहादत की पुष्टि की है। शहीद जवानों में शामिल हैं:
- हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी
- हेड कॉन्स्टेबल रमेश सोड़ी
- कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे
शहीद जवान DRG बीजापुर यूनिट के थे। एक घायल जवान, सोमदेव यादव, की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आईजी ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है और रुक-रुककर फायरिंग हो रही है, इसलिए विस्तृत जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही जारी की जाएगी। घटनास्थल पर बैकअप पार्टी भेजी गई है और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/04/untitled_1764833823-2025-12-04-13-42-33.webp)
अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का एक बड़ा हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है, जो नक्सलियों की युद्ध क्षमता पर सीधा आघात है। बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं:
- LMG (लाइट मशीन गन)
- इंसास राइफल (INSAS)
- SLR राइफल
- 303 राइफल
- भारी मात्रा में गोला-बारूद
मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। DVCM वेल्ला मोडियम पर ₹8 लाख का इनाम घोषित था।
ऑपरेशन का घटनाक्रम
DRG (दंतेवाड़ा और बीजापुर), STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम। संयुक्त टीम बुधवार सुबह करीब 9 बजे बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन में गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। सर्चिंग के दौरान ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने निर्णायक जवाबी कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: 1 लाख के इनामी नक्सली ने डाले हथियार, कई बड़ी घटनाओं में था शामिल
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का संकल्प
इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ता दोहराई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को सरकार की नई नीति का परिणाम बताया और कहा, "नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है।"
हिड़मा की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई
यह सफलता छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे निर्णायक अभियान की कड़ी में आई है। इससे पहले, देश के सबसे खूंखार नक्सली कमांडरों में शामिल माड़वी हिड़मा भी 18 नवंबर को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में मारा गया था। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक 275 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, जो नक्सल विरोधी अभियान के निर्णायक चरण में होने का संकेत देता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us