छत्तीसगढ़ पुलिस ने 30 बांग्लादेशियों को असम में बीएसएफ के किया हवाले

छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई हुई है. रायपुर पुलिस ने 30 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें बीएसएफ को सौंपने के लिए असम भेजा।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Chhattisgarh Police handed over 30 Bangladeshis to BSF in Assam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई मंगलवार को हुई। रायपुर पुलिस ने अलग-अलग शहरों से पकड़े गए 30 अवैध बांग्लादेशियों को बीएसएफ को सौंपने के लिए सेना के विशेष विमान से असम भेजा। सुबह 11:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे इस विमान में बीएसएफ अधिकारी और अन्य राज्यों से पकड़े गए घुसपैठिए भी मौजूद थे। दोपहर 12:15 बजे विमान रायपुर से रवाना हुआ और दोपहर 2 बजे गुवाहाटी, असम पहुंचा, जहां इन बांग्लादेशियों को बीएसएफ को सौंप दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नकेल कसने की सुस्त कार्रवाई

गुप्त रखी गई पूरी प्रक्रिया

रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्वयं घुसपैठियों को ले जा रही गाड़ी की अगुवाई की। गाड़ी को एयरपोर्ट के रनवे तक ले जाया गया, जहां दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीएसपी राजेश देवांगन सहित दो अन्य अधिकारियों ने 30 बांग्लादेशियों को बीएसएफ को सौंपा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी एयरपोर्ट मौजूद थे। गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस प्रक्रिया की कोई फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं दी गई।

ये खबर भी पढ़ें... 850 को बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला, दुर्ग जिले में तलाश जारी

15-20 दिन तक बीएसएफ की हिरासत में रहेंगे

केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत कार्रवाई करते हुए बीएसएफ को नोडल एजेंसी बनाया गया है, क्योंकि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ तैनात है। पकड़े गए बांग्लादेशियों को 15-20 दिनों तक बीएसएफ की हिरासत में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 10000 बांग्लादेशी... इनमें पाकिस्तान व म्यांमार के भी

40 बांग्लादेशी पकड़े गए, रोहिंग्या का कोई मामला नहीं

विधानसभा में भाजपा विधायकों अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा और सुशांत शुक्ला ने अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया। जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अब तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं और 40 बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई रोहिंग्या घुसपैठिया पकड़ा नहीं गया है। शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव सरकार इन सभी को बांग्लादेश वापस भेजने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्पेशल टास्क फोर्स और होल्डिंग सेंटर की योजना

प्रदेश के हर जिले में घुसपैठियों को पकड़ने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 18002331905 जारी किया गया है। इसके अलावा, एम-आधार और अन्य मापदंडों के आधार पर जांच की जा रही है। रायपुर में 100 लोगों की क्षमता वाला एक होल्डिंग सेंटर बनाया जाएगा, जहां पकड़े गए घुसपैठियों को रखा जाएगा और फिर बीएसएफ को सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, महिला समेत दो गिरफ्तार

घुसपैठ रोकने को महत्वपूर्ण कदम 

छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठ के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जो राज्य सरकार की सख्ती और केंद्र के सहयोग को दर्शाती है। गोपनीयता और व्यवस्थित कार्रवाई के साथ शुरू हुई यह प्रक्रिया प्रदेश में अवैध घुसपैठ को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ घुसपैठ कार्रवाई | बीएसएफ बांग्लादेशी डिपोर्ट | रायपुर अवैध घुसपैठ


अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ छत्तीसगढ़ घुसपैठ कार्रवाई बीएसएफ बांग्लादेशी डिपोर्ट रायपुर अवैध घुसपैठ Illegal Bangladeshi infiltration BSF Bangladeshi Deport Raipur illegal infiltration Chhattisgarh Holding Center