850 को बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला, दुर्ग जिले में तलाश जारी

Bangladeshi intruders in Chhattisgarh : गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी बांग्लादेशी लोगों के रहने की जानकारी मिली है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Marut raj
New Update
Search for Bangladeshi intruder continues in Durg district the sootr

symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bangladeshi intruders in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में घुस आए 850 बंग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया गया है। इसके साथ ही 46 घुसपैठिए जेल में बंद हैं। यह दावा डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में बांग्लादेश से आने वाले लोगों की तलाश लगातार जारी है। इन्हें हर हाल में निकाला जाएगा।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

कोंडागांव जिले से 46 बंग्लादेशियों को किया जेल में बंद

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि कोंडागांव जिले से 46 बांग्लादेशी जेल में बंद हैं। इसी तरह बस्तर से लगभग 500 और कवर्धा जिले से करीब 350 बांग्लादेशी घुसपैठियों को छत्तीसगढ़ से बाहर भेजा गया है। उनका कहना है कि जहां भी बांग्लादेश से आए लोगों के रहने की जानकारी मिलेगी, पुलिस इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करेगी।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

बंग्देलादेश वापस भेजा जाएगा

गृहमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से यहां आए बंग्लादेशियों को गिरफ्तार कर वापस उनके देश भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में भी बांग्लादेशी लोगों के रहने की जानकारी मिली है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

बस्तर ओलंपिक में नक्सली रह चुके लोग भी शामिल होंगे 

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर ओलिंपिक में हिस्सा लेने के लिए 100 से अधिक ऐसे लोगों को बुलाया गया है, जो कभी जंगलों में बंदूक लेकर घूमा करते थे। आज वह मुख्यधारा से जुड़कर समाज के बड़े ओहदे पर हैं। गृहमंत्री ने कहा कि जंगलों में बंदूक लेकर घूमने वाले नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है। दरअसल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग शहर पहुंचे थे। 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Deputy CM Vijay Sharma दुर्ग न्यूज cg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी Home Minister Vijay Sharma गृह मंत्री विजय शर्मा vijay sharma Deputy Chief Minister Vijay Sharma उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा cg news update cg news today