Chhattisgarh : बीजेपी 25 जून को हर जिले में मनाएगी आपातकाल का काला दिवस , सीएम रायपुर में होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को ब्लैक डे मनाने का फैसला किया है। बीजेपी 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाने जा रही है। इस दिन छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत हर जिले में आयोजन होंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Chhattisgarh Raipur BJP 25 June emergency black day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी 25 जून को आपातकाल का काला दिवस मनाएगी। ये आयोजन हर जिले में किया जाएगा। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश स्तर पर इस आयोजन को करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।

इंदिरा गांधी ने 25 जून को लगाई थी इमरजेंसी

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की सत्ता की लालसा के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस प्रकार न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री की कुर्सी न छोड़ देश को 1975 से 1977 तक 21 माह की अवधि में आपातकाल लगा संविधान की हत्या की थी। उन्होंने विपक्ष एवं मीडिया को कुचलकर लोकतंत्र समाप्त कर तानाशाही राजतंत्र का काम किया। उस काले अध्याय को देश की जनता को स्मरण कराने बीजेपी हर साल यह काला दिवस मनाती है।

ये खबर भी पढ़ें... MP में फिर गोवंश की हत्या , बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी , हिरासत में 3 संदिग्ध

कौन मंत्री कहां होगा शामिल

राजधानी रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रमुख प्रवक्ता लोकतंत्र सेनानी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने होंगे। इसी प्रकार बस्तर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायगढ़ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव,  बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर ग्रामीण में मंत्री टंक राम वर्मा, बालोद में मंत्री केदार कश्यप और जशपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : बड़ी बहन के जन्मदिन के दिन छोटी बहन ने कर दिया कांड , कमरे का नजारा देख उड़ गए मां के होश

किस विधायक की कहां ड्यूटी

कोंडागांव में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, बलौदाबाजार में विधायक मोतीलाल साहू, गरियाबंद में चंद्रशेखर साहू, महासमुंद में लक्ष्मी वर्मा, धमतरी में प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, भिलाई में राम प्रताप सिंह, दुर्ग में विधायक पुरंदर मिश्रा, बेमेतरा में राजीव अग्रवाल, राजनांदगांव में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, मोहला मानपुर में श्री चंद्र सुंदरानी, खैरागढ़ में महामंत्री भारत लाल वर्मा, कवर्धा में डॉ. जेपी शर्मा, कांकेर में निरंजन सिन्हा, नारायणपुर में भरत मटियारा, दंतेवाड़ा में गौतम गोलछा, सुकमा में डॉ. सुभाऊ कश्यप, बीजापुर में महेश गगडा, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हितानंद अग्रवाल, मुंगेली में भूपेंद्र सवन्नी, सक्ती में रजनीश सिंह, जांजगीर चांपा में धरमलाल कौशिक, कोरबा में लखन लाल साहू, सारंगढ़ में अशोक बजाज, सरगुजा में रामसेवक पैकरा, सूरजपुर में अनुराग सिंह देव, बलरामपुर में राजा पांडे, महेंद्रगढ़ में मेजर अनिल सिंह, कोरिया में चंपा देवी पावले होंगी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर उड़ाया पुलिस का ट्रक, 2 जवान शहीद सीएम बोले- हम चुप नहीं बैठेंगे

ये खबर भी पढ़ें... डिफॉल्टर सूची आते ही एमसीयू को आई लोकपाल नियुक्ति की सुध

आपातकाल के विरोध में काला दिवस, 25 जून को बीजेपी मनाएगी ब्लैक डे, 25 जून को ब्लैक डे, सीएम विष्णुदेव साय, रायपुर न्यूज, Emergency in India, काला दिवस

रायपुर न्यूज काला दिवस Emergency in India सीएम विष्णुदेव साय 25 जून को ब्लैक डे 25 जून को बीजेपी मनाएगी ब्लैक डे आपातकाल के विरोध में काला दिवस