शिव शंकर सारथी@RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और शराब घोटाले के मामले में बुधवार को रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोयला घोटाले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई और किंग पिन सूर्यकांत तिवारी को 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। शराब घोटाले केस में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 25 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर भेजा
बुधवार को कोयला घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू रिमांड खत्म होने के बाद सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद दोनों को 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इसी तरह शराब घोटाले के मामले के चार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में रायपुर सेंट्रल जेल भेजे जाने का आदेश दिया है। अदालत ने अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर,अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की 25 जून तक जेल भेजा है। शराब घोटाले के मामले अब ईडी आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है। जिसके लिए ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में एक आवेदन लगाया है, प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन पर सुनवाई के बाद 14 जून फैसला होगा।
नितीश दीवान से पूछताछ करेगी EOW
इधर, महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद आरोपी नीतीश दीवान को ईओडब्ल्यू को रिमांड पर सौंपा गया है। ईओडब्ल्यू महादेव सट्टा ऐप मामले में दीवान से पूछताछ करना चाहती है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 दिन तक नीतीश को रिमांड देने का फैसला सुनाया। 24 जून तक ईओडब्ल्यू पूछताछ करेगी।
कोयला घोटाला केस में सुनवाई,
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, महादेव सट्टा ऐप मामला, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, छत्तीसगढ़ न्यूज