RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हुई कांग्रेस की बड़ी हार के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में छह महीने से एक साल के अंदर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। भूपेश ने इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा। चुनाव के परिणाम ने बीजेपी की हालत खराब कर दी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस इस्तीफा दे रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी डोल रही है। राजस्थान के सीएम भजनलाल डगमग डगमग कर रहे हैं। जेडीयू नेता अग्निवीर योजना को रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात करने लगे हैं। यही सारे मुद्दे राहुल गांधी ने उठाए थे। भूपेश बघेल ने अपनी हार पर कहा कि कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की लेकिन हम सफलता से थोड़ा पीछे रह गए।
जनता ने 5 बार लोकसभा पहुंचाया : महंत
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा में जीत के बाद कहा कि, आज तक मुझे भगवान के सिवा किसी ने मदद नहीं की है। लेकिन मुझे यह कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि हम पांचवी बार लोकसभा में चुने गए हैं। 3 बार जनता ने मुझे चुना और 2 बार मेरी धर्म पत्नी को। चरणदास महंत ने रायपुर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, मैं ऐसा मानता हूं कि जब भी पूरे दिल और दिमाग से पूरी ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए। खुद को विजयी मानकर चुनाव लड़े, तभी आप चुनाव जीतते हैं। अगर आपके के मन में कोई कसक है या फिर किसी गलत चीज का एहसास है, तब ही चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है।महंत ने कहा कि, मैंने हमेशा अपने साथियों के साथ भाषण में कहा है जो ईश्वर को साक्षी मानकर, गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं। उनको भगवान, ईश्वर, खुदा या ईसा मसीह जो भी कह लीजिए वो जरूर मदद करते हैं।
दिल्ली में होगी हार की समीक्षा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार को लेकर महंत ने कहा कि, हार के कारणों का अभी हम विश्लेषण करेंगे। कल हमारी CWC की बैठक होगी, वहां से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार काम करेंगे। इस बार चुनाव लड़ने को लेकर हमें यही निर्देश दिए गए थे कि पूरा चुनाव एआईसीसी के पैटर्न पर लड़ा जाएगा। हर बूथ पर पांच-पांच लोग तैनात थे। 10 सीट और भूपेश बघेल के हार की जिम्मेदारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, इसके जिम्मेदार हम ही लोग है। हम जल्दी इसकी समीक्षा करेंगे कि हमारा कितना दोष है। किसका कितना दोष है। इस विषय पर समीक्षा होनी चाहिए कि हम क्यों हार गए। इसके लिए हर व्यक्ति समीक्षा करेगा। दिल्ली स्तर पर भी समीक्षा होगी।
ये खबर भी पढ़ें.. दस सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी में कोरबा की हार पर कलह
भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार, छत्तीसगढ़ न्यूज