छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के स्कूल में बढ़ा खसरा संक्रमण का खतरा, स्कूलों में अलर्ट जारी

बिलासपुर के एक स्कूल में खसरा संक्रमण का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में खसरा संक्रमण के14 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इस खबर की सूचना मिलते के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
JKJKL

बिलासपुर के स्कूल में फैला संक्रमण

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित एक स्कूल में खसरा संक्रमण ( Measles infection ) का मामला सामने आया हैं। ऐसे में इसके बढ़ाते संक्रमण के चलते यहां के 14 बच्चे खसरे से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के मुरुम खदान खमतराई के शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। स्वास्थ्य विभाग ने इस स्कूल के अलावा जिले के सभी स्कूलों में अलर्ट जारी किया हैं।

ये खबर भी पढ़िए..Chhattisgarh : संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा 27 प्रतिशत वेतनवृद्धि का लाभ

जानें क्या है खसरा

खसरा ( Measles ) एक बेहद ही संक्रामक बीमारी है, जो कि 'पैरामाइक्सो नामक  वायरस' ( Paramyxo virus ) नाम के विषाणु के संपर्क में आने से ये संक्रमण से फैलता है। बता दें खसरे से पीड़ित व्यक्ति के खांसते या छींकते समय संपर्क में आने से फैलता है। ज्यादा तर यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के थूक के कणों से आ जाते हैं और यह हवा में फैल जाता हैं, साथ ही किसी स्वस्थ व्यक्ति को यह संक्रमित कर करता हैं। 

ये खबर भी पढ़िए..मर्सडीज और बीएम डब्ल्यू में घूमता है 23 साल का कारपेंटर शिवा, 10 एकड़ जमीन लेकिन शौक रईसों जैसे, चंद महीनों पहले आई अमीरी पर बोला मैं बढ़ई, गाड़ियां दोस्तों की।

क्या है खसरा के लक्षण

* बच्चों में इसके शुरुआती लक्षण हैं जुकाम, बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, आंखों में जलन, आंखें लाल होना।

* पांच से सात दिनों के बाद शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं, कई बार मुंह में सफेद दाग भी नजर आने लगते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ कैडर के IAS एलेक्स पॉल मेनन का जलती आग में चलने का वीडियो वायरल

खसरे का लक्षण दिखने पर क्या करें?

* खसरे के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ब्लड टेस्ट से रोग का पता चलने पर दवाई खाना शुरू करें।

* घरेलू नुस्खों के झांसे में न आएं, क्योंकि इससे बीमारी बढ़ सकती है और निमोनिया हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...Holi Special Train: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, होली के लिए रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें

बिलासपुर जिला Measles infection 14 बच्चे खसरे से संक्रमित Measles Paramyxo virus