/sootr/media/media_files/8e8piAKli3Y3bj5imJEE.jpg)
बिलासपुर के स्कूल में फैला संक्रमण
RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित एक स्कूल में खसरा संक्रमण ( Measles infection ) का मामला सामने आया हैं। ऐसे में इसके बढ़ाते संक्रमण के चलते यहां के 14 बच्चे खसरे से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के मुरुम खदान खमतराई के शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। स्वास्थ्य विभाग ने इस स्कूल के अलावा जिले के सभी स्कूलों में अलर्ट जारी किया हैं।
जानें क्या है खसरा
खसरा ( Measles ) एक बेहद ही संक्रामक बीमारी है, जो कि 'पैरामाइक्सो नामक वायरस' ( Paramyxo virus ) नाम के विषाणु के संपर्क में आने से ये संक्रमण से फैलता है। बता दें खसरे से पीड़ित व्यक्ति के खांसते या छींकते समय संपर्क में आने से फैलता है। ज्यादा तर यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के थूक के कणों से आ जाते हैं और यह हवा में फैल जाता हैं, साथ ही किसी स्वस्थ व्यक्ति को यह संक्रमित कर करता हैं।
क्या है खसरा के लक्षण
* बच्चों में इसके शुरुआती लक्षण हैं जुकाम, बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, आंखों में जलन, आंखें लाल होना।
* पांच से सात दिनों के बाद शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं, कई बार मुंह में सफेद दाग भी नजर आने लगते हैं।
खसरे का लक्षण दिखने पर क्या करें?
* खसरे के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ब्लड टेस्ट से रोग का पता चलने पर दवाई खाना शुरू करें।
* घरेलू नुस्खों के झांसे में न आएं, क्योंकि इससे बीमारी बढ़ सकती है और निमोनिया हो सकता है।