लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद, राज्य में पसरा मातम

भारतीय सेना के 19 महार रेजीमेंट के वीर जवान उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख के बर्फीली पहाड़ी क्षेत्र पर मां भारती की रक्षा करते हुए 19 अक्टूबर की देर शाम शहीद हो गए।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh soldier posted in Leh-Ladakh martyred bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई के उतई थाना अंतर्गत ग्राम कोड़िया निवासी भारतीय सेना के 19 महार रेजीमेंट के वीर जवान हवलदार उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख के बर्फीली पहाड़ी क्षेत्र पर मां भारती की रक्षा करते हुए 19 अक्टूबर की देर शाम शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह 8.30 बजे निज ग्राम कोड़िया लाया जाएगा। सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पुलिस स्मृति दिवस :परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

शहीद की बहन-बेटी की शादी में अब इतनी राशि देगी मध्य प्रदेश सरकार

बीमार पिता को अकेला छोड़कर ड्यूटी के लिए लौटे थे जवान

ग्रामीणों ने बताया शहीद उमेश मध्यम वर्गीय परिवार से थे। कुछ वर्षों में ही अपने बड़े भाई, अपनी मां को खोने के बाद बीते जून माह में अपने छोटे भाई को खोया था। भाई का दशगात्र कार्यक्रम निपटाने के बाद ड्यूटी में वापस जाने वाला था, लेकिन घर में अधेड़ पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने से उनको छुट्टी बढ़ानी पड़ी। 

पिताजी का इलाज कराकर 30 अगस्त को फिर से ड्यूटी के लिए लौटा था और लेह-लद्दाख में देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। अब उनके घर में अस्वस्थ एवं आश्रित पिता, पत्नी और छोटे बच्चे ही हैं। करवा चौथ पर जवान पति का चेहरा देखने का इंतजार कर रही पत्नी को उसकी शहादत की खबर मिली है, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया जा रहा है। संभवतः सोमवार सुबह तक जिला मुख्यालय पहुंच जाएगा, जहां से पार्थिव देह को गृह ग्राम कोड़िया रवाना किया जाएगा। शहीद जवान के गृह ग्राम में भी शहादत की खबर से मातम पसर गया है। गांव में शोक की लहर है।

नारायणपुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद

वीरप्पन जैसी खतरनाक है पकड़ी गई एक कराेड़ की इनामी नक्सली सुजाता

भिलाई chhattisgarh news update cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद Chhattisgarh soldier martyred in Leh-Ladakh Chhattisgarh soldier martyred cg news in hindi Chhattisgarh Chhattisgarh News