IED Blast In Narayanpur : नारायणपुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है, जिससे चार जवान घायल हो गए थे। इनमें दो जवान शहीद हो गए। यह हमला अबूझमाड़ इलाके के मोहंदी जंगल में हुआ, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे।
सुकमा में बड़ा ऑपरेशन, फाॅर्स ने नक्सलियों को घेरा... जारी है फायरिंग
सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी जवानों की टीम
घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है। घायल जवानों को तुरंत उपचार के लिए एयर लिफ्ट करने की तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए गए हुए थे, इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर आईईडी बम दफनाया था। जिसके धमाके से चार जवान बुरी तरह घायल हो गए।
CRPF कैंप पर नक्सलियों ने किया अटैक, BGL और रॉकेट लॉन्चर से किया हमला
सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने भी सतर्कता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है। यह नक्सलियों द्वारा की गई एक और कायराना हरकत है, जिसमें सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। माओवादियों के इस कृत्य से एक बार फिर बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती मिली है।
अबूझमाड़ में नक्सली-जवान के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर... जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढ़ेर... सर्च ऑपरेशन जारी