CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, अब रायपुर में धरना-प्रदर्शन करने पर देना होगा 500 रुपए शुल्क।प्रधानमंत्री 1 नवंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा। छह दिनों में ₹61 करोड़ की शराब गटक गए छत्तीसगढ़ वाले। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

अब रायपुर में धरना-प्रदर्शन करने पर देना होगा 500 रुपए शुल्क, निगम के फैसले से संगठनों में नाराजगी

धरना-प्रदर्शन के लिए चार्ज राजधानी रायपुर में अब सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन या पंडाल लगाने के लिए शुल्क देना अनिवार्य कर दिया गया है। रायपुर नगर निगम ने नया नियम जारी करते हुए तय किया है कि अब धरना-प्रदर्शन करने वालों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि पंडाल लगाने पर 5 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से राशि ली जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रधानमंत्री 1 नवंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा,मोदी के हाथ से निकलेंगी 14 हजार करोड़ की योजनाएं

PM मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्रों में बड़ी सौगात मिलेंगी, जिससे राज्य में विकास और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छह दिनों में ₹61 करोड़ की शराब गटक गए छत्तीसगढ़ वाले, ये जिले रहे मदहोश, सरकार का खजाना लबालब

RAIPUR. रायपुर में इस बार दीपावली पर शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड बनाया। आबकारी विभाग के अनुसार, त्योहार के 6 दिनों में कुल ₹61 करोड़ की शराब बेची गई, जो सामान्य दिनों से दोगुनी है। इस भारी बिक्री से सरकारी खजाना भर गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, ईडी को नोटिस जारी

तीन महीने से जेल में बंद चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में नई हलचल मच गई है। अदालत ने ईडी से 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। मामला सिर्फ जमानत तक सीमित नहीं, बल्कि PMLA कानून की दो अहम धाराओं की वैधता को चुनौती देने तक जा पहुंचा है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों को मिलेगा 2800 ग्रेड पे, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 'समान काम, समान वेतन' के सिद्धांत पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इसके तहत, सभी लैब टेक्नीशियनों को अब नियुक्ति की तिथि से 2800 ग्रेड पे मिलेगा। सरकार को दो माह में 6% ब्याज सहित बकाया राशि चुकानी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

top news of chhattisgarh Chhattisgarh छत्तीसगढ़ दीपावली पर शराब की बिक्री सुप्रीम कोर्ट चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट PM मोदी रायपुर धरना-प्रदर्शन के लिए चार्ज
Advertisment