छत्तीसगढ़ में 'मौसम का डबल अटैक': अलर्ट! आज फिर होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने की आशंका

छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम करवट लेगा! बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की संभावना के चलते प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. कई जिलों में वज्रपात और तेज हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी. जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
weather change in Cg

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur.छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर मौसम (Weather) का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश (Rain) की गतिविधियों में आज और वृद्धि देखने को मिल सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी सिस्टम के प्रभाव से कई इलाकों में बादल गरजने-चमकने के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, जो आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान सचेत रहने का संकेत देता है। 

मानसून की सक्रियता में वृद्धि: कारण और असर

मौसम वैज्ञानिकों के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 1 अक्टूबर को एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह मौसमी बदलाव नए महीने की शुरुआत को मानसूनी गतिविधि की वृद्धि के साथ कर सकता है. इस सिस्टम के प्रभाव से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी बारिश की मात्रा में इजाफा होने की उम्मीद है.

कम दबाव का असर: एक कम दबाव क्षेत्र (Depression) इस समय दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर है और पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। यह धीरे-धीरे कमजोर होगा, लेकिन इसके प्रभाव से दक्षिण उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आएगा।

द्रोणिका का विस्तार: एक द्रोणिका (Trough) भी सक्रिय है, जो दक्षिण उड़ीसा के ऊपर स्थित एक कम दबाव क्षेत्र के कारण लेकर तेलंगाना, उत्तर कर्नाटक और गोवा तक फैली हुई है। यह नमी को खींचकर ला रही है, जिससे बारिश हो रही है।

चक्रवाती परिसंचरण: उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को एक चक्रीय हवा का क्षेत्र बन सकता है। इसके असर से 1 अक्टूबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है। 

यह खबरें भी पढ़े...

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी, देखें लिस्ट...

सोनम, मुस्कान के बाद छत्तीसगढ़ में लवली बनी बेवफा सनम, पति को मौत के घाट उतारने यह बनाया प्लान

पिछले 24 घंटों का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय रहीं। दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall) भी हुई।

तापमान का रिकॉर्ड (Temperature Record):

सबसे ज्यादा तापमान (Highest Temperature): दुर्ग (Durg) में 31.6 डिग्री सेल्सियस 

सबसे कम तापमान (Lowest Temperature): पेण्ड्रा रोड (Pendra Road) में 22 डिग्री सेल्सियस 

यह दर्शाता है कि बारिश (Barish) के बावजूद, दिन के समय कुछ स्थानों पर गर्मी महसूस की गई है, जबकि रातें सुहावनी बनी हुई हैं। 

आज और आगामी दिनों का पूर्वानुमान 

छत्तीसगढ़ में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही बादल गरजने-चमकने और छींटे पड़ने की भी आशंका है। मौसम विभाग (IMD) ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हुए बताया है कि कुछ इलाकों में वज्रपात होने के भी आसार हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ में मानसून बदलाव और चेतावनी को ऐसे समझें 

छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, रहें सावधान -  Chhattisgarh Weather Update

मौसम में बड़ा बदलाव और बारिश का अलर्ट: छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। कई इलाकों में बादल गरजने-चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वज्रपात (Lightning) का खतरा भी जताया गया है, जिसके लिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र: 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से नए महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में मानसून की सक्रियता (Monsoon Activity) और वर्षा की गतिविधि में वृद्धि हो सकती है।

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा जैसे जिलों में मेघगर्जन और तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है।

पिछले 24 घंटों का हाल: बीते 24 घंटों के दौरान दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall) भी शामिल थी। इस दौरान दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.6 
∘C रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान: राजधानी रायपुर में भी आज आसमान में बादल छाए रहने और बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर का तापमान 24 से 31 C के बीच रह सकता है।

किन क्षेत्रों में अलर्ट जारी? 

छत्तीसगढ़ मौसम चेतावनी में भारी वर्षा और वज्रपात के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (IMD) ने दो तरह के अलर्ट (Alert) जारी किए हैं।

1. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) - अधिक जोखिम 

इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है।

जिले: बालोद (Balod), राजनांदगांव (Rajnandgaon), दुर्ग (Durg), बेमेतरा (Bemetara), कबीरधाम।

2. यलो अलर्ट - सचेत रहें 

इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) और वर्षा (Rain) की संभावना जताई गई है. यह मानसून की सक्रियता को दर्शाता है।

जिले: सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिय, बलरामपुर। 

यह खबरें भी पढ़े...

रायपुर हाईवे में रईसजादों का हुड़दंग: महंगी कारों का काफिला निकला,स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

रायपुर बना नक्सलियों का ठिकाना? नक्सलवाद के लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पर कार्रवाई, 13 लाख के इनामी धराए।

राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है।

तापमान सीमा (Temperature Range): इस दौरान तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस (24 to 31 Degrees Celsius) के बीच रह सकता है।

ऑरेंज अलर्ट बंगाल की खाड़ी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मौसम चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम
Advertisment