/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh-dsp-posting-delay-the-sootr-2025-07-31-16-29-38.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 46 डीएसपी थाने ही संभालने वाले हैं। क्योंकि डेढ़ महीने बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार उनके लिए नया पोस्टिंग आर्डर नहीं जारी कर पाई है। इनमें से 21 वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें डेढ़ महीने पहले इंडक्शन कोर्स के लिए बस्तर भेजा गया था। अब ट्रेनिंग कोर्स समाप्त होने के बाद वापस आना है।
पढ़ें: IIM और IIT की तरह अब कामधेनु यूनिवर्सिटी के UG के स्टूडेंट्स विदेशों में करेंगे इंटर्नशिप
जिलों सहित अन्य शाखाओं में भी हैं पोस्टेड
6 जून को गृह विभाग के आदेश के तहत रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था।
पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर... होगी जांच
जिलों सहित इन शाखाओं में भी हैं पोस्टेड ?6 जून को गृह विभाग के आदेश के तहत रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था। इसमें एटीएस, एसीबी शाखा में सदस्य पुलिस अधिकारियों का भी नाम था। इंडक्शन कोर्स के लिए यहां भेजा गया ?इंडक्शन कोर्स के लिए बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा भेजा गया था। अब कोर्स समाप्ति के बाद एक दो दिन में इन्हें वहां से रिलीव कर दिया जाएगा। चिंता की बात यह है कि अपने जिलों में पहुंचने के बाद में पुराने जगह पर ही काम देखेंगे। 50 पार कर्मचारी भी शामिल46 अधिकारियों की लिस्ट में ऐसे लोग भी हैं। जो लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। अब जब 55 साल की उम्र में इन्हें प्रमोशन मिला तो भी सरकार इन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी। |
पढ़ें: सरकार ने लगाए साढ़े 3 करोड़ के पौधे, लापता हो गए सागौन,आंवला और बांस के 50 हजार पेड़
पहले भी कई बार अटक चुकी पोस्टिंग
अधिकारियों की चिंता है कि पुलिस विभाग में कई बार डीपीसी होने के बाद भी ट्रांसफर आर्डर नहीं जारी होता। कई बार नहीं पोस्टिंग नहीं मिलती। अगर इस बार भी पोस्टिंग ठंडे बस्ते में चली गई, तो परेशानी हो जाएगी।
स्टील स्लैग एग्रीगेट्स से सड़क की लागत 40% कम... बस्तर में हो रही तैयारी
FAQ
FAQ
बहाली का आदेश | पुलिस मुख्यालय | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | DSP | transfer order | appointment | Police Headquarters | Chhattisgarh Police Headquarters | Home Ministry | CG News | Chhattisgarh News