छत्तीसगढ़ में DSP संभालेंगे थाने, सरकार डेढ़ माह बाद भी नहीं बना पाई व्यवस्था

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 46 डीएसपी थाने ही संभालने वाले हैं। क्योंकि डेढ़ महीने बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार उनके लिए नया पोस्टिंग आर्डर नहीं जारी कर पाई है। इनमें से 21 वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें डेढ़ महीने पहले इंडक्शन कोर्स के लिए बस्तर भेजा गया था।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chhattisgarh dsp posting delay the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 46 डीएसपी थाने ही संभालने वाले हैं। क्योंकि डेढ़ महीने बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार उनके लिए नया पोस्टिंग आर्डर नहीं जारी कर पाई है। इनमें से 21 वे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें डेढ़ महीने पहले इंडक्शन कोर्स के लिए बस्तर भेजा गया था। अब ट्रेनिंग कोर्स समाप्त होने के बाद वापस आना है।

पढ़ें:  IIM और IIT की तरह अब कामधेनु यूनिवर्सिटी के UG के स्टूडेंट्स विदेशों में करेंगे इंटर्नशिप

जिलों सहित अन्य शाखाओं में भी हैं पोस्टेड

6 जून को गृह विभाग के आदेश के तहत रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था।

 

 पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर... होगी जांच

जिलों सहित इन शाखाओं में भी हैं पोस्टेड ?

6 जून को गृह विभाग के आदेश के तहत रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था। इसमें एटीएस, एसीबी शाखा में सदस्य पुलिस अधिकारियों का भी नाम था। 

इंडक्शन कोर्स के लिए यहां भेजा गया ?

इंडक्शन कोर्स के लिए बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा भेजा गया था। अब कोर्स समाप्ति के बाद एक दो दिन में इन्हें वहां से रिलीव कर दिया जाएगा। चिंता की बात यह है कि अपने जिलों में पहुंचने के बाद में पुराने जगह पर ही काम देखेंगे।

50 पार कर्मचारी भी शामिल

46 अधिकारियों की लिस्ट में ऐसे लोग भी हैं। जो लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। अब जब 55 साल की उम्र में इन्हें प्रमोशन मिला तो भी सरकार इन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी।

पढ़ें: सरकार ने लगाए साढ़े 3 करोड़ के पौधे, लापता हो गए सागौन,आंवला और बांस के 50 हजार पेड़

पहले भी कई बार अटक चुकी पोस्टिंग


अधिकारियों की चिंता है कि पुलिस विभाग में कई बार डीपीसी होने के बाद भी ट्रांसफर आर्डर नहीं जारी होता। कई बार नहीं पोस्टिंग नहीं मिलती। अगर इस बार भी पोस्टिंग ठंडे बस्ते में चली गई, तो परेशानी हो जाएगी।

स्टील स्लैग एग्रीगेट्स से सड़क की लागत 40% कम... बस्तर में हो रही तैयारी

FAQ

1. छत्तीसगढ़ में 46 नए डीएसपी अधिकारियों की पोस्टिंग में देरी क्यों हो रही है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 जून को 46 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया था, लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बावजूद उनका नया पोस्टिंग आर्डर जारी नहीं किया गया है। इससे अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं और अभी तक पुरानी जगह पर ही काम कर रहे हैं।

FAQ

1. छत्तीसगढ़ में 46 नए डीएसपी अधिकारियों की पोस्टिंग में देरी क्यों हो रही है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 जून को 46 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया था, लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बावजूद उनका नया पोस्टिंग आर्डर जारी नहीं किया गया है। इससे अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं और अभी तक पुरानी जगह पर ही काम कर रहे हैं।
2. किन जिलों के अधिकारियों को डीएसपी के रूप में प्रमोट किया गया है?
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, धमतरी और रायगढ़ जैसे जिलों के अधिकारियों को प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया गया है। इनमें एटीएस और एसीबी शाखा के सदस्य अधिकारी भी शामिल हैं।
3. क्या बस्तर भेजे गए डीएसपी अफसरों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है?
इंडक्शन कोर्स के लिए बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा भेजे गए अधिकारियों की ट्रेनिंग अब समाप्त हो गई है। उन्हें जल्द ही वहां से रिलीव कर उनके जिलों में भेजा जाएगा, लेकिन नई पोस्टिंग न होने के कारण वे वहीं पुरानी जिम्मेदारी निभाएंगे।
क्या इस देरी का असर प्रमोटेड डीएसपी अधिकारियों पर पड़ रहा है?
कई प्रमोटेड अधिकारी 55 वर्ष की उम्र के आसपास हैं और लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। अब जब उन्हें डीएसपी पद मिला है, तो नई पोस्टिंग नहीं मिलने के कारण वे मानसिक रूप से असमंजस और असंतोष की स्थिति में हैं।
क्या यह पहली बार है जब डीएसपी पोस्टिंग में देरी हुई है?
नहीं, पुलिस विभाग में इससे पहले भी डीपीसी (Departmental Promotion Committee) के बाद पोस्टिंग ऑर्डर जारी होने में देरी हुई है। इससे अधिकारियों की कार्यक्षमता और मनोबल पर असर पड़ता है।

बहाली का आदेश | पुलिस मुख्यालय | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | DSP | transfer order | appointment | Police Headquarters | Chhattisgarh Police Headquarters | Home Ministry | CG News | Chhattisgarh News 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज Home Ministry Chhattisgarh Police Headquarters ट्रांसफर promotion Police Headquarters पुलिस मुख्यालय appointment DSP transfer order डीएसपी पोस्टिंग बहाली का आदेश