/sootr/media/media_files/2025/04/14/BlFZ09iGqEJiKJmj92Ii.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के पास डेढ़ करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी है। वे प्रापर्टी से 7 लाख रुपए सालाना कमाते हैं। एसीएस मनोज पिंगुआ के पास 40 एकड़ से ज्यादा की पुश्तैनी जमीन है। हालांकि इसमें उनके चाचा और भाइयों की हिस्सेदारी शामिल है। यह जमीन झारखंड में है। सीनियर आईएएस रिचा शर्मा के पास गुड़गांव में ढाई करोड़ का फ्लैट है तो रेणु पिल्लै के पास मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों में प्रापर्टी है। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों ने केंद्र सरकार को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सौंपा है। आइए आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर आईएएस अफसरों के पास कितनी प्रापर्टी है।
ये खबर भी पढ़ें... बैलगाड़ी पर बरात लेकर आए 54 दूल्हे
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की प्रॉपर्टी
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव हैं।
वे 1989 बैच के आईएएस हैं।
उनके पास कुल 1 करोड़ 60 लाख की प्रॉपर्टी है।
इस प्रापर्टी से उनको 7 लाख 27 हजार रुपए सालाना कमाई होती है।
उनकी सैलरी सालाना 36 लाख 71 हजार 400 रुपए है।
उनके पास तीन रेसीडेंशियल प्रापर्टी हैं।
नई दिल्ली में रेसीडेंशियल हाउस है जो 48 वर्ग मीटर का है। इसकी कीमत 55 लाख रुपए है।
रायपुर में 409.50 वर्ग मीटर का रेसीडेंशियल प्लॉट है। इसकी कीमत 30 लाख रुपए है।
रायपुर में रेसीडेंशियल फ्लैट 170.54 वर्ग मीटर 75 लाख
ये खबर भी पढ़ें... राज्यपाल को बीजापुर में उड़ाना चाहते थे नक्सली, दौरा रद्द
अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै की प्रॉपर्टी
एसीएस रेणु पिल्लै 1991 बैच की आईएएस हैं।
रेणु पिल्लै की प्रॉपर्टी चार राज्यों में है।
उनके पास भोपाल के हुजूर इलाके में .25 एकड़ कृषि जमीन है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।
रायपुर के कचना इलाके में .25 एकड़ कृषि जमीन है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।
आंध्रप्रदेश में रेसीडेंशियल जमीन 427 वर्ग यार्ड है। इसकी कीमत 30 लाख रुपए है।
तेलंगाना में 2.5 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड है। हालांकि ये जमीन उनके और उनकी मां और बहन के साथ संयुक्त साझेदारी में है।
नवा रायपुर में रेसीडेंशियल हाउस है जिसकी कीमत 85 लाख रुपए है।
ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा
आईएएस अमित अग्रवाल की प्रापर्टी
आईएएस अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस में शुमार हैं।
अमित अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर हैं और वे सचिव,भारत सरकार हैं।
उनके पास रायपुर में 441 वर्ग मीटर का प्लॉट है जिसकी कीमत 6 लाख 38 हजार 512 रुपए है।
ये खबर भी पढ़ें... गांव छोड़ना मंजूर था पर नहीं लौटे हिंदू धर्म में... 6 परिवार बेदखल
एसीएस मनोज पिंगुआ की प्रॉपर्टी
अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के पास अपने गांव में 40 एकड़ से ज्यादा पुश्तैनी जमीन है। उनके पास झारखंड में 39 एकड़ पुश्तैनी जमीन है जिसमें 12 एकड़ सिंचित है। इसकी कीमत 18 लाख कीमत रुपए है। इस जमीन में उनके साथ ही तीन चाचा और तीन भाई की हिस्सेदारी है।
झारखंड में पुश्तैनी .80 एकड़ सिंचित एग्रीकल्चर लैंड,.55 एकड़ और 1 एकड़ जमीन है, यह जमीन भी पुश्तैनी है जिसमें चाचा और भाइयों का हिस्सा है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है।
झारखंड में .60 एकड़ सिंचित कृषि भूमि, यह भी पुश्तैनी जमीन है,इसमें तीन भाइयों का हिस्सा है,कीमत 55 लाख रुपए है।
झारखंड में .22 एकड़ में पुश्तैनी घर,18 लाख कीमत,इसमें तीन भाइयों का हिस्सा
झारखंड में 1.08 एकड़ पुश्तैनी जमीन जिसमें चाचा और भाइयों का हिस्सा, 3 लाख कीमत।
रायपुर में 4800 वर्ग फीट रहवासी प्लॉट, वर्तमान कीमत 46 लाख, खुद के और पत्नी के नाम।
नोयडा में 1951 वर्ग फीट का फ्लैट, कीमत 49.38 लाख, खुद और पत्नी के नाम। इससे सालाना 3 लाख 36 हजार रेंट आता है।
रायपुर में 3600 वर्ग फीट हाउसिंग प्लॉट है।
रायपुर में 3141 वर्ग फीट का रेसीडेंशियल फ्लैट है जिसकी कीमत 58.50 लाख हजार है। यह भी उनके और पत्नी के नाम पर है।
अतिरिक्त सचिव निधि छिब्बर की प्रॉपर्टी
निधि छिब्बर नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव हैं।
उन्होंने आरंग में हाउसिंग बोर्ड से घर लिया जिसकी वर्तमान कीमत 63 लाख रुपए है। यह घर उनके और उनके पति के नाम पर है। इससे सालाना किराया 4 लाख 12 हजार 906 रुपए आता है।
एडिशनल सेक्रकेटरी रिचा शर्मा की प्रॉपर्टी
रिचा शर्मा 1994 बैच की आईएएस हैं।
वे अतिरिक्त सचिव हैं।
उनके पास गुड़गांव में 2.5 करोड़ का रेसीडेंशियल फ्लैट है। यह फ्लैट उनके और उनके पति के नाम पर है।
tag : IAS | cg IAS | IAS Property Details chhatisgarh