छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत चांवरी डाड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे पुल के पास बने डैम में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय चिरांशु के रूप में हुई है। पिता शिवप्रसाद एक शिक्षक हैं।
ये खबर भी पढ़ें... सूखने लगा चित्रकोट जलप्रपात, एक पतली धारा बची
गहरे पानी में चला गया चिरांशु
चिरांशु अपने दो साथियों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए डैम में नहाने गया था। सभी बच्चे पानी में मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक चिरांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये खबर भी पढ़ें... बजरंग बली के जन्मोत्सव पर बजरंगियों ने तोड़ा धर्मांतरण का जाल
गांव में मातम पसरा
चिरांशु को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चिरांशु अपने माता-पिता का छोटा बेटा था और पढ़ाई में बेहद होनहार था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में गौतम गंभीर ने बच्चों को सिखाई क्रिकेट की बारीकियां
सुरक्षा इंतजाम की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डैम और जलस्रोतों के पास सुरक्षा इंतजाम किए जाएं] ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। यह हादसा डैम जैसी जगहों पर सुरक्षा के अभाव और बच्चों की निगरानी में लापरवाही की एक दर्दनाक मिसाल बन गया है।
ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी के मंत्र का मुंगेली में दिखा असर
Tags : Children | had gone to take bath in the river | dam | manendragarh | नदी में नहाने गए थे