रायपुर में गौतम गंभीर ने बच्चों को सिखाई क्रिकेट की बारीकियां

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने क्रिक फेस्ट 2025 का उद्घाटन किया और बच्चों को बैटिंग और फील्डिंग के गुर सिखाए।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Gautam Gambhir taught nuances cricket children Raipur the sootr

Gautam Gambhir taught nuances cricket children Raipur the sootr Photograph: (Gautam Gambhir taught nuances cricket children Raipur the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह शिविर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ और एक निजी खेल संगठन के सहयोग से लगाया गया है। उद्घाटन के बाद गौतम गंभीर ने मैदान पर बच्चों को बैटिंग, फील्डिंग और फिटनेस ड्रिल्स के गुर सिखाए। बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ गौतम गंभीर से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। शिविर का उदेश्य प्रदेश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को पेशेवर क्रिकेट का प्रशिक्षण देना है।

ये खबर भी पढ़ें... एलएमजी के 5 लाख, एके-47 पर मिलेंगे 4 लाख रुपए... CM साय की नई नीति

गौतम गंभीर ने किया क्रिक फेस्ट 2025 का उद्घाटन 

गौतम गंभीर रायपुर में क्रिक फेस्ट 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाएं और सही मार्गदर्शन मिले तो यहां से भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी उभर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के बच्चे बड़े सपने देखें और उन्हें सच करके भी दिखाएं। क्रिक फेस्ट खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। इससे वे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। गौतम गंभीर ने बच्चों को खेल में अनुशासन, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का महत्व भी समझाया। 

ये खबर भी पढ़ें... अब्बा हुजूर...के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को गिरफ्तार कराया

छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गंभीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें दिशा और मंच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्रिक फेस्ट का खेल संस्कृति को मजबूत करने में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाले खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाएंगे। अगर प्रदेश में क्रिकेट के लिए बुनियादी ढांचा और कोचिंग सुविधाओं को बेहतर किया जाए, तो छत्तीसगढ़ क्रिकेट का केंद्र बन सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... हथियार लूटने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में पुलिस ने दबोचा

क्रिकेट को जमीनी स्तर तक पहुंचाना उद्देश्य

रायपुर में आयोजित क्रिक फेस्ट 2025 में क्रिकेट मैचों के अलावा सेमिनार, कोचिंग सत्र, स्पोर्ट्स साइंस वर्कशॉप और खिलाड़ियों से चर्चा भी की जाएगी। क्रिक फेस्ट का उद्देश्य क्रिकेट को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। क्रिक फेस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व रणजी खिलाड़ी, कोच और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। 

ये खबर भी पढ़ें... 8 जवानों की हत्या करने वाला मास्टर माइंड नक्सली मारा गया

ags : Gautam Gambhir | Cricket | Children | Raipur | RAIPUR में क्रिकेट का रोमांच | 2024 क्रिकेट कैलेंडर

2024 क्रिकेट कैलेंडर RAIPUR में क्रिकेट का रोमांच रायपुर Raipur Children Cricket Gautam Gambhir