छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बजरंग बली यानी हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगियों ने धर्मांतरण के जाल को तोड़ दिया। हनुमान जन्मोत्सव पर देशभर में हिन्दू हनुमान जी की पूजा-पाठ में जुटे थे। चारों ओर हनुमान चालीसा की गूंज सुनाई दे रही थी। इस शोर के बीच चांपा के बीडीएम अस्पताल चौक के निकट तीन मंजिला एक इमारत में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मान्तरण कराने की साजिश चल रही थी। यह जानकारी बजरंग दल को मिली तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और प्रार्थना सभा रोककर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में गौतम गंभीर ने बच्चों को सिखाई क्रिकेट की बारीकियां
ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा आए हिन्दू
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनको जानकारी मिली कि हनुमान जन्मोत्सव पर चांपा के बीडीएम अस्पताल चौक के पास तीन मंजिला इमारत में प्रार्थना सभा की तैयारी की चल रही थी। इसमें शामिल होने के लिए बाहर से कुछ महिला-पुरुष बच्चों के साथ पहुंचे थे। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो देखा कि प्रार्थना सभा इसाई समुदाय की थी, लेकिन इसमें शामिल होने आए लोग हिन्दू हैं। उनसे बातचीत में खुलासा हुआ कि यहां धर्मान्तरण करवाया जाना है। इसके बाद चांपा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें... हथियार लूटने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में पुलिस ने दबोचा
हनुमान जन्मोत्सव पर पाप का नाश की विशेष प्रार्थना
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रार्थना सभा में शामिल होने आए अच्छे राम कुर्रे ने बातचीत में जो बताया, वह चौंकाने वाला था। कुर्रे ने वह अपनी पत्नी के साथ यहां करीब एक साल से आ रहे हैं। यहां आने से पहले उनको चलने में समस्या थी। किसी बताया कि प्रार्थना सभा में जाने से फायदा होगा। जब वह प्रार्थना सभा में आने लगे तो लाभ हुआ। हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना रखी गई थी और बताया गया था कि इस प्रार्थना से पाप का नाश होगा। प्रार्थना सभा में शामिल होने 60-70 लोग आए थे।महत्वपूर्ण बात यह थी कि कोई एक-दूसरे को कोई नहीं पहचानता था। यहां रायपुर से आए ब्रदर प्रार्थना करा रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें... एलएमजी के 5 लाख, एके-47 पर मिलेंगे 4 लाख रुपए... CM साय की नई नीति
धर्म परिवर्तन से संबंधित सामग्री और पुस्तक बरामद
बजरंग दल की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए चांपा थाना प्रभारी बीडीएम अस्पताल चौक के निकट प्रार्थना सभा में पहुंचे। थाना प्रभारी ने वहां मौजूद लोगों में चर्चा की। जब उन्होंने जांच शुरू की तो धर्म परिवर्तन से संबंधित सामग्री, पुस्तक और पोस्टर बरामद हुए। साथ ही यह पता चला कि प्रार्थना के नाम पर बीमारी ठीक करने का दावा किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले मे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान चांपा के जैक्सन और अनसुईया, रायपुर के योगेश कुमार और मध्य प्रदेश की हेतल के रूप में हुई। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को उनके घर भेज दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी के मंत्र का मुंगेली में दिखा असर
Tags : birth anniversary | Bajrang Bali with us | Bajrang Dal | Janjgir Champa | Conversion | हमारे साथ बजरंग बली | हनुमान जन्मोत्सव कहना उचित