/sootr/media/media_files/2024/12/06/FfMaQkgBcwsCmOLnQ7Rf.jpg)
Class one student dies of unknown disease : पहली कक्षा के छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत का मामला सामने आ रहा है। बच्चे को पहले बहुत तेज सिर दर्द हुआ। इसके बाद इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे पहले उसका सुकमा जिला अस्पताल में भी इलाज किया गया, जहां से फायदा न पड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। बालक छात्रावास में रहकर ही पढ़ाई करता था।
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
सात साल उम्र थी बच्चे की, घर से दूर रहकर कर रहा था पढ़ाई
जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोयाबेकूर में आदिवासी बालक आश्रम का है। इस हॉस्टल में रहकर कोंटा ब्लॉक में आने वाले केरलापेंदा का रहने वाला माड़वी दुला (7) पढ़ाई करता था। वह कक्षा एक का छात्र था। आश्रम अधीक्षक बंशराज का कहना है कि 29 नवंबर को उसकी तबीयत बिगड़ी थी।
इस पर उसे केरलापाल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था इलाज के लिए। वहहां जांच की गईं, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालत में सुधार होने पर उसे वापस आश्रम लाया गया था। इसके बाद रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। रात करीब 9 बजे उसे सुकमा जिला अस्पताल लाया गया।
जिला अस्पताल में किए गए इलाज से उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर डॉक्टरों ने उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया था।
महासमुंद कलेक्टोरेट में भारी पुलिस फोर्स तैनात...इस मामले ने पकड़ा तूल
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
आश्रम में मेडिकल कैंप लगा था
सुकमा सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला का कहना है कि आश्रम में चिरायु की टीम ने मेडिकल कैंप भी लगाया था। उस समय छात्र का मेडिकल चेकअप किया गया था। तब भी इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। किस बीमारी से मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं है।
FAQ