/sootr/media/media_files/2024/12/06/nfEZ2wBQlXG2lKfMFMVT.jpg)
Mahasamund Municipal Council President Assault Case : महासमुंद नगर पालिका में घुसकर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, इस केस के आरोपी नेता ने कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया था। उन्हें जेल भी भेज दिया गया है, लेकिन पीड़ित महिला नगर पालिका अध्यक्ष इतनी भर कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। शुक्रवार को इसी मामले को लेकर कलेक्टोरेट में भारी पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा।
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
क्या है पूरा मामला, इस तरह समझिए
महासमुंद नगर पालिका परिषद में 27 नवंबर को अध्यक्ष राशि महिलांग और पूर्व पार्षद पंकज साहू के बीच मारपीट हुई थी। इस पूरी घटना की सिटी कोतवाली पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई थी। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद पंकज साहू के खिलाफ लूट, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस में आरोपी पंकज साहू ने कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी देने से पहले दोपहर 1.30 बजे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इसमें उन्होंने बताया कि 2010 राशि महिलांग के कार्यकाल में मेरी दुकान तोड़ी गई थी। मेरे साथ मेरे पिता और भाई को जेल भेजा था।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
पंकज साहू ने भी दर्ज कराया केस
पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग उनके पति त्रिभुवन महिलांग, अंकित महिलांग, पूर्व पार्षद कपील साहू, अरिश अनवर सहित अन्य करीब 15 लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने धमकी दिए जाने की रिपोर्ट लिखाई है।
कलेक्टोरेट में पुलिस फोर्स इसलिए किया तैनात
जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग एससी जाति से आती हैं। इस मामले की सही जांच की मांग को लेकर सर्व अनुसूचित जाति समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देने का फैसला किया है। मामला तूल न पकड़ जाए, इसके लिए एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। समाज प्रमुखों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी हैं। एसपी आशुतोष सिंह का कहना है कि पुलिस का अपना विवेक है और जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी हासिल करने वाली गिरफ्तार...पढ़िए पूरा केस
FAQ