फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी हासिल करने वाली गिरफ्तार...पढ़िए पूरा केस

Anganwadi Assistant Arrested : कूटरचित अंक सूची जारी करने वाले प्रधान पाठक भी जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

author-image
Marut raj
New Update
Gariaband District Fake Marksheet Anganwadi Assistant Arrested the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Anganwadi Assistant Arrested : गरियाबंद में फर्जी अंकसूची के जरिए आंगनवाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामले में देवभोग पुलिस आरोपी तारेणी बघेल समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। थाना प्रभारी गौतम गावड़े के अनुसार ग्रामीण मधु यादव की ओर से लिखित शिकायत इस संबंध में दी गई थी। इसकी प्राथमिक जांच में तारेणी बघेल द्वारा 8वीं के अंकसूची में छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई थी। फिलहाल, मामले नामजद अभ्यर्थी की आरोपी बनाया गया है। जांच में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उन्हें इन्हीं अपराध के तहत आरोपी बनाया जाएगा।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

क्या है पूरा मामला, इस तरह समझिए

तारेणी बघेल बाड़ीगांव मिडिल स्कूल में कक्षा 8वीं पास की थी। जब इसी गांव के हाईस्कूल में 9वीं कक्षा पढ़ने गईं थी, तो उनके द्वारा हाई स्कूल में 81.26 प्रतिशत अंक वाले मार्कशीट दिया गया था। नौकरी में भर्ती के लिए 85.01 प्रतिशत अंक वाले मार्कशीट दिया गया। तारेणी द्वारा नियुक्ति के लिए भरे गए आवेदन फार्म में भी अंकों से छेड़छाड़ की गई थी। मामले में चयन समिति और दोबारा कूटरचित अंक सूची जारी करने वाले प्रधान पाठक भी जांच के दायरे में हैं। इन सभी जवाबदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। 

CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार

नायब तहसीलदार रहे पंचभाई को हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता

सरपंच ने जहर खाया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने पंचायत अधिकारी एवं पुलिस के सामने जहर खा लिया। जिला प्रशासन द्वारा गबन के आरोप में महिला को सरपंच पद से बर्खास्त किया गया था। सरपंच पद से हटाए जाने के बाद स्थानापन्न सरपंच के लिए चुनाव गुरुवार को होना था। इससे नाराज होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद तत्काल उसे बलौदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह मामला बलौदा ब्लाक के हेडसपुर ग्राम पंचायत का है।

cg news in hindi फर्जी मार्कशीट गिरोह बोर्ड की फर्जी मार्कशीट फर्जी मार्कशीट cg news update cg news hindi फर्जी मार्कशीट से नौकरी CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today