बड़ी मैडम स्कूल में छलकाती थीं जाम, CM Camp में पहुंची शिकायत, सस्पेंड

CM Camp Jashpur : प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल आने की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसके चलते ग्रामीणों ने CM कैंप में इसकी शिकायत कर दी।

author-image
Marut raj
New Update
CM Camp Jashpur Problem Solving Camp the sootr

CM Camp Jashpur : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिले जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला प्रधान पाठक ( हेड मास्टर ) के शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत सीएम कैंप में भी की  गई है। CM कैंप में शिकायत आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। इस मामले की जांच करते हुए महिला प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। नशा करके स्कूल आने वाले दो शिक्षक पर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

कई बार समझाया, लेकिन नहीं हुआ असर

जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के दर्रापारा में शासकीय प्राथमिक स्कूल है। इसमें सहायक अध्यापक के रूप में अनूप डिपॉल टोप्पो और प्राथमिक शाला कोड़ेकेला में प्रधान पाठक के रूप में महिला रिजे लकड़ा पदस्थ हैं। इन दोनों को शराब पीकर स्कूल आने पर सस्पेंड किया गया है।

जानकारी के अनुसार इन दोनों के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायतें अभिभावकों तक पहुंच रहीं थी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी इन हरकतों से परेशान थे। इसके चलते अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार दोनों शिक्षकों को  चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी इन दोनों ने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया। 

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

सीएम कैंप से शिकायत पहुंची तक चेता विभाग


प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल आने की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसके चलते ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में स्थापित CM कैंप में इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद DEO जशपुर ने तत्काल जांच का निर्देश दिया।

फोर्स के कैंप पर नक्सलियों का हमला, बीजापुर SP भी कैंप में मौजूद

शिक्षक नशे में टुन्न मिले 


जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पत्थलगांव के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की। औचक निरीक्षण के दौरान भी टीम ने प्रधान पाठिका को शराब पीए हुए पाया। शिकायत सही पाए जाने पर बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, मगर महिला प्रधान पाठक किसी भी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाईं। यही हाल प्राथमिक शाला दर्रापारा में सहायक शिक्षक अनूप डिपॉल टोप्पो का भी मिला। इसके चलते दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

FAQ

किस कारण से महिला प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को सस्पेंड किया गया ?
महिला प्रधान पाठक रिजे लकड़ा और सहायक शिक्षक अनूप डिपॉल टोप्पो को शराब पीकर स्कूल आने के कारण सस्पेंड किया गया। इनकी हरकतों से बच्चे परेशान थे और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ, तो सीएम कैंप में शिकायत दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस मामले में क्या कदम उठाए थे ?
ग्रामीणों और अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों को कई बार चेतावनी दी थी। जब शिक्षकों ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया, तो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में स्थित सीएम कैंप में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में शिक्षा विभाग ने क्या कार्रवाई की ?
सीएम कैंप में शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की। औचक निरीक्षण में आरोप सही पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जवाब प्रस्तुत न करने और शिकायत सही पाए जाने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

सीएम विष्णुदेव साय CG News जशपुर न्यूज cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज CM Camp Jashpur