Chhattisgarh IAS officers transfer list : सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने गुरुवार को आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। नई व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
इन अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई
मंत्रालय से जारी लिस्ट के अनुसार पाठ्य पुस्तक निगम यानी पापुनि का नया एमडी आईएएस संजीव झा को बनाया गया है। वर्तमान में पापुनि के एमडी का प्रभार आईएएस राजेंद्र कटारा के पास था। कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। लंबे समय बाद आईएएस प्रियंका शुक्ला की स्वास्थ्य विभाग में वापसी हो गई है।
निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
प्रियंका शुक्ला को हेल्थ कमिश्नर सह डायरेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का पदभार भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का पद आईएएस चंदन कुमार देख रहे थे।
Khelo India : हेड कोच ने बालक-बालिकाओं से कराया कपल और मड डांस , हटाया
इसके साथ ही आईएएस रिमिजियुस एक्का अब नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव होंगे। आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा साक्षरता मिशन की संचालक बनाई गई हैं। आईएएस जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक पदस्थ किया गया है। आईएएस रितुराज रघुवंशी तकनीकी शिक्षा के संचालक नियुक्त किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग
FAQ
छत्तीसगढ़: 5 IAS की पदस्थापना में फेरबदल, बलरामपुर कलेक्टर को हटाया#Chhattisgarh #IAS #Transfers #News #TheSootr @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/YNHYVhLE5Z
— TheSootr (@TheSootr) November 14, 2024