बलरामपुर हिंसा के बाद कलेक्टर को हटाया, कई IAS इधर से उधर, देखें लिस्ट

Chhattisgarh IAS officers transfer list : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिछले महीने गुरुचरण नामक युवक का शव कोतवाली थाने में मिला था। इसको लेकर जमकर उपद्रव हुआ था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
CM Vishnudev Sai Government IAS Officer Transfer List the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh IAS officers transfer list : सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने गुरुवार को आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। नई व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

इन अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई

मंत्रालय से जारी लिस्ट के अनुसार पाठ्य पुस्तक निगम यानी पापुनि का नया एमडी आईएएस संजीव झा को बनाया गया है। वर्तमान में पापुनि के एमडी का प्रभार आईएएस राजेंद्र कटारा के पास था। कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। लंबे समय बाद आईएएस प्रियंका शुक्ला की स्वास्थ्य विभाग में वापसी हो गई है।

निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

प्रियंका शुक्ला को हेल्थ कमिश्नर सह डायरेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का पदभार भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का पद आईएएस चंदन कुमार देख रहे थे।

Khelo India : हेड कोच ने बालक-बालिकाओं से कराया कपल और मड डांस , हटाया

 इसके साथ ही आईएएस रिमिजियुस एक्का अब नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव होंगे। आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा साक्षरता मिशन की संचालक बनाई गई हैं। आईएएस जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक पदस्थ किया गया है। आईएएस रितुराज रघुवंशी तकनीकी शिक्षा के संचालक नियुक्त किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

FAQ

बलरामपुर हिंसा मामला क्या है ?
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 25 अक्टूबर 2024 को गुरुचरण मंडल को वहां के कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसकी पत्नी कुछ दिन से गायब थी। इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। शाम को कोतवाली थाने की बाथरूम में उसकी फांसी के फंदे पर लाश लटकी मिली थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा, पथराव किया। भीड़ ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की थी। इनका आरोप था कि पुलिस की पिटाई से गुरुचरण की मौत हुई है।

 

cg news hindi महानदी भवन रायपुर cg news update CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Raipur IAS Officer Transfer List cg news in hindi