Khelo India : हेड कोच ने बालक-बालिकाओं से कराया कपल और मड डांस , हटाया

Khelo India Archery Center Bilaspur : बिलासपुर स्थित स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाजी के हेड कोच ने दीपावली पर सरकारी अवकाश के बाद भी खिलाड़ियों को नहीं जाने दिया था घर।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Khelo India Archery Center Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Khelo India Archery Center Bilaspur : छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के स्टेट सेंटर पर बड़ा मामला सामने आया है। बिलासपुर स्थित स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई के तीरंदाजी के हेड कोच की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हेड कोच ने बालक-बालिका खिलाड़ियों से मड और कपल डांस कराया। शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच की गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

शराब प्रेमी खुश हाे जाओ,मोबाइल APP पर दिखेगा कहां मिलेगा मनपसंद ब्रांड

खिलाड़ियों को दीपावली पर नहीं जाने दिया घर

जानकारी के अनुसार दीपावली पर बिलासपुर स्थित स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाजी के हेड कोच थे निलेश गुप्ता। सेंटर पर दीपावली पर अवकाश घोषित किया गया था। सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने के बाद भी गुप्ता ने बालक- बालिका खिलाड़ियों को घर नहीं जाने दिया। 

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

यही नहीं इस दौरान इन खिलाड़ियों को खेल का प्रशिक्षण देने की जगह उन्होंने इनसे मड और कपल डांस कराया। इसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद खेल संचालक की ओर से इस मामले की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि गुप्ता मड और कपल डांस के लिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे थे।गुप्ता का यह काम अनुशासनहीनता माना गया। इसके बाद गुप्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं।

FAQ

खेलो इंडिया क्या है ?
खेलो इंडिया को पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने साल 2017 में शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर बच्चों के साथ जुड़कर भारत में खेल की भावना को बढ़ाना है। मोदी सरकार के इस कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों में खेलो इंडिया सेंटर शुरू किए गए हैं।
खेलो इंडिया में कितने गेम शामिल हैं ?
खेलो इंडिया यूथ गेम्स ( KIYG ) साल 2018 में 18 खेलों को शामिल किया गया था। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी और शूटिंग शमिल थे। इसके बाद साल 2024 में इसमें शामिल खेलों की संख्या 26 हो गई। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग (रोड और ट्रैक), तलवारबाजी, फुटबॉल, गतका, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कलारीपयट्टू, खो-खो, मलखंब, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, थांग-ता, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन और स्क्वैश खेल हैं।

 

cg news in hindi खेलो इंडिया cg news update cg news hindi CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Khelo India