/sootr/media/media_files/2024/11/14/kdvNf6sVFJsBq8MW8FsD.jpg)
Khelo India Archery Center Bilaspur : छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के स्टेट सेंटर पर बड़ा मामला सामने आया है। बिलासपुर स्थित स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई के तीरंदाजी के हेड कोच की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हेड कोच ने बालक-बालिका खिलाड़ियों से मड और कपल डांस कराया। शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच की गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
शराब प्रेमी खुश हाे जाओ,मोबाइल APP पर दिखेगा कहां मिलेगा मनपसंद ब्रांड
खिलाड़ियों को दीपावली पर नहीं जाने दिया घर
जानकारी के अनुसार दीपावली पर बिलासपुर स्थित स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाजी के हेड कोच थे निलेश गुप्ता। सेंटर पर दीपावली पर अवकाश घोषित किया गया था। सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने के बाद भी गुप्ता ने बालक- बालिका खिलाड़ियों को घर नहीं जाने दिया।
छत्तीसगढ़ में कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग
निजी प्रैक्टिस करने से रोका तो दो जिलों के 35 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
यही नहीं इस दौरान इन खिलाड़ियों को खेल का प्रशिक्षण देने की जगह उन्होंने इनसे मड और कपल डांस कराया। इसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद खेल संचालक की ओर से इस मामले की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि गुप्ता मड और कपल डांस के लिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे थे।गुप्ता का यह काम अनुशासनहीनता माना गया। इसके बाद गुप्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं।