इन 33 IAS अफसरों को AC-चैंबर से निकल फील्ड में जाना होगा, पढ़ें नाम

District incharge IAS officer name : सीएम विष्णुदेव साय सरकार की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नई पहल की गई है। इसके तहत प्रत्येक जिले के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं।

author-image
Marut raj
New Update
CM Vishnudev Sai IAS officer district incharge name the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

District incharge IAS officer name : सीएम विष्णुदेव साय सरकार की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नई पहल की गई है। इसके तहत प्रत्येक जिले में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

नई व्यवस्था का ये है उद्देश्य

संबंधित जिले के प्रभारी सचिव, जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे, जिससे कि विकास कार्यों को गति दी जा सके। प्रभारी सचिव प्रतिमाह कम से कम एक बार अपने प्रभार वाले जिले का दौरा करेंगे। इससे जमीनी हकीकत पता चल सकेगी और समीक्षा हो सकेगी। अपने दौरे के संबंध में एक नोट हर महीने मुख्य सचिव को देंगे। 

अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत, 1600 मीटर दौड़ के बाद दम तोड़ा

2900 B.Ed वालों की आज चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

इनको दी गई जिम्मेदारी

अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को धमतरी

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दुर्ग

ऋचा शर्मा को रायपुर

मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर

प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को महासमुंद

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को जांजगीर चांपा

सचिव रोहित यादव को कोरबा

सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को बस्तर

सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा

सचिव अविनाश चंपावत को राजनांदगांव

सचिव प्रसन्ना आर. को कबीरधाम

सचिव अम्बलगन पी. को जशपुर

सचिव सुश्री आर. शंगीता को सारंगढ़- बिलाईगढ़

सचिव रजत कुमार को रायगढ़

सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर

सचिव एस. प्रकाश को कोरिया

सचिव अंकित आनंद को बालोद

सचिव डॉ. सीआर. प्रसन्ना को बेमेतरा

सचिव भुवनेश यादव को सूरजपुर

सचिव एस. भारतीदासन को मुंगेली जिला

सचिव शम्मी आबिदी को कांकेर

सचिव हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद

सचिव मो. कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही

सचिव यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज

सचिव भीम सिंह को कोण्डागांव

सचिव शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा को सुकमा

आयुक्त किरण कौशल को सक्ती

संचालक सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा

संचालक सुनील कुमार जैन को सरगुजा

विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी

विशेष सचिव सारांश मित्तर को बीजापुर

प्रबंध संचालक रमेश कुमार शर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh IAS transfer CG News Chhattisgarh IAS News cg news in hindi छत्तीसगढ़ आईएएस कैडर cg news update cg news hindi cg news today