जल्द ही शुरू होगा CNG गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने वाली है। घरों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने वाली है। घरों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। बिजली की मीटर की तरह ही गैस पाइपलाइन के लिए भी मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर के जरिए लोगों को गैस बिल का भुगतान करना होगा। गैस पाइपलाइन सिलेंडर गैस से काफी सस्ता होगा।
लोगों के घरों का पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस की सुविधा दी जाएगी। इस गैस की कीमत एलपीजी सिलेंडर गैस से बहुत सस्ती होगी। रायपुर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इसके लिए रायपुर नगर निगम के कमिश्नर ने अबिनाश मिश्रा ने बैठक ली थी। इस बैठक में भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड और पाइपलाइन बिछाने के लिए अधिकृत हरियाणा गैस एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इसकी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी।
पहले प्रोजेक्ट में साल 2025 में गेल इंडिया लिमिटेड के तहत रायपुर में 1 लाख घरों में सीएनजी गैस का पाइपलाइन बिछाएगा। इस पाइपलाइन को लोगों के घरों के किचन तक जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन का काम पूरा होते ही लोगों को कनेक्शन देने का काम जिला प्रशासन की मदद से होगा। बता दें कि वाहनों के लिए रायपुर में सीएनजी स्टेशन भी खोले गए हैं। वाहनों के लिए सीएनजी गैस पेट्रोल से बहुत सस्ते में मिलता है।
छत्तीसगढ़ में पाइपलाइन गैस की सुविधा कब और कहाँ शुरू होगी?
छत्तीसगढ़ में पाइपलाइन गैस की सुविधा 2025 से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत रायपुर में पहले चरण में 1 लाख घरों को पाइपलाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा।
पाइपलाइन से मिलने वाली गैस सिलेंडर गैस से सस्ती कैसे होगी?
पाइपलाइन गैस सीएनजी (Compressed Natural Gas) के रूप में होगी, जो एलपीजी सिलेंडर गैस से सस्ती है। यह सीधा पाइपलाइन के जरिए आपूर्ति की जाएगी, जिससे वितरण लागत कम होगी और उपयोगकर्ताओं को कम कीमत पर मिलेगी।
पाइपलाइन गैस के लिए बिलिंग कैसे होगी?
गैस पाइपलाइन के साथ हर घर में मीटर लगाया जाएगा, जो खपत के अनुसार गैस की बिलिंग करेगा। यह प्रक्रिया बिजली के मीटर की तरह होगी, और लोगों को अपनी खपत के आधार पर भुगतान करना होगा।