छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने वाली है। घरों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। बिजली की मीटर की तरह ही गैस पाइपलाइन के लिए भी मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर के जरिए लोगों को गैस बिल का भुगतान करना होगा। गैस पाइपलाइन सिलेंडर गैस से काफी सस्ता होगा।
पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी
सिलेंडर गैस से सस्ता होगा सीएनजी गैस
लोगों के घरों का पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस की सुविधा दी जाएगी। इस गैस की कीमत एलपीजी सिलेंडर गैस से बहुत सस्ती होगी। रायपुर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इसके लिए रायपुर नगर निगम के कमिश्नर ने अबिनाश मिश्रा ने बैठक ली थी। इस बैठक में भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड और पाइपलाइन बिछाने के लिए अधिकृत हरियाणा गैस एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इसकी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी।
जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल
1 लाख घरों में लगेगा कनेक्शन
पहले प्रोजेक्ट में साल 2025 में गेल इंडिया लिमिटेड के तहत रायपुर में 1 लाख घरों में सीएनजी गैस का पाइपलाइन बिछाएगा। इस पाइपलाइन को लोगों के घरों के किचन तक जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन का काम पूरा होते ही लोगों को कनेक्शन देने का काम जिला प्रशासन की मदद से होगा। बता दें कि वाहनों के लिए रायपुर में सीएनजी स्टेशन भी खोले गए हैं। वाहनों के लिए सीएनजी गैस पेट्रोल से बहुत सस्ते में मिलता है।
DGP और कलेक्टर पर भड़के जज, बोले-आप लोग कोई बॉलीवुड स्टार नहीं हो
FAQ
SC में खोली ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर HC से ली थी बेल