जल्द ही शुरू होगा CNG गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने वाली है। घरों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CNG gas pipeline project start facility available 24 hours Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने वाली है। घरों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। बिजली की मीटर की तरह ही गैस पाइपलाइन के लिए भी मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर के जरिए लोगों को गैस बिल का भुगतान करना होगा। गैस पाइपलाइन सिलेंडर गैस से काफी सस्ता होगा। 

पैसा डबल कराने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी

सिलेंडर गैस से सस्ता होगा सीएनजी गैस

लोगों के घरों का पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस की सुविधा दी जाएगी। इस गैस की कीमत एलपीजी सिलेंडर गैस से बहुत सस्ती होगी।  रायपुर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इसके लिए रायपुर नगर निगम के कमिश्नर ने अबिनाश मिश्रा ने बैठक ली थी। इस बैठक में भारत सरकार के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड और पाइपलाइन बिछाने के लिए अधिकृत हरियाणा गैस एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इसकी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। 

जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल


1 लाख घरों में लगेगा कनेक्शन

पहले प्रोजेक्ट में साल 2025 में गेल इंडिया लिमिटेड के तहत रायपुर में 1 लाख घरों में सीएनजी गैस का पाइपलाइन बिछाएगा। इस पाइपलाइन को लोगों के घरों के किचन तक जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन का काम पूरा होते ही लोगों को कनेक्शन देने का काम जिला प्रशासन की मदद से होगा। बता दें कि वाहनों के लिए रायपुर में सीएनजी स्टेशन भी खोले गए हैं। वाहनों के लिए सीएनजी गैस पेट्रोल से बहुत सस्ते में मिलता है।

DGP और कलेक्टर पर भड़के जज, बोले-आप लोग कोई बॉलीवुड स्टार नहीं हो

FAQ

छत्तीसगढ़ में पाइपलाइन गैस की सुविधा कब और कहाँ शुरू होगी?
छत्तीसगढ़ में पाइपलाइन गैस की सुविधा 2025 से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत रायपुर में पहले चरण में 1 लाख घरों को पाइपलाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा।
पाइपलाइन से मिलने वाली गैस सिलेंडर गैस से सस्ती कैसे होगी?
पाइपलाइन गैस सीएनजी (Compressed Natural Gas) के रूप में होगी, जो एलपीजी सिलेंडर गैस से सस्ती है। यह सीधा पाइपलाइन के जरिए आपूर्ति की जाएगी, जिससे वितरण लागत कम होगी और उपयोगकर्ताओं को कम कीमत पर मिलेगी।
पाइपलाइन गैस के लिए बिलिंग कैसे होगी?
गैस पाइपलाइन के साथ हर घर में मीटर लगाया जाएगा, जो खपत के अनुसार गैस की बिलिंग करेगा। यह प्रक्रिया बिजली के मीटर की तरह होगी, और लोगों को अपनी खपत के आधार पर भुगतान करना होगा।

SC में खोली ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर HC से ली थी बेल


 

Bio Natural Gas CNG Plant cng-png cheaper chhattisgarh news update BIO CNG PLANT CNG-PNG price CNG gas Chhattisgarh news today CG News cg news today CNG cng-png सस्ती Chhattisgarh News