/sootr/media/media_files/2025/04/04/WpTG1ePmRX9HCwk0WE6d.jpg)
कृष्ण कुमार सिकंदर। रायपुर. आपने देखा होगा कि फिल्मों में चोर या अपराधी वारदात के बाद भागने के लिए ट्रेन रोकने के कई तरकीब अपनाता है। ऐसी ही किसी फिल्म से छत्तीसगढ़ के कोयला चोरों ने तरकीब सीखकर मालगाड़ी को रोककर ट्रेनों से कोयला चोरी कर रहे हैं।
ये कोयला चोर सिग्नल को कपड़े से ढक देते हैं, ताकि ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आए। ड्राइवर हादसे के डर से मालगाड़ी रोक देते हैं तो मौके का फायदा उठाकर चोर ट्रेन पर चढ़कर कोयला चुरा लेते हैं। चोरी का कोयला ईंट भट्टे में बेच दिया जाता है। कोयला चोरी का यह अनोखा तरीका दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बैकुंठपुर क्षेत्र में सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड...30 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त
ऐसे समझें किस देते हैं वारदात को अंजाम
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बैकुंठपुर क्षेत्र में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। अक्सर कुछ खास क्षेत्र में सिग्नल नहीं दिखाई देने के कारण ड्राइवर को मालगाड़ी रोकनी पड़ रही थी। मालगाड़ी के रुकते ही चोर चढ़ जाते थे और बड़ी मात्रा में कोयला रेलवे ट्रैक पर गिरा देते थे। बाद में जब ट्रेन का ड्राइवर सिग्नल क्लीयर कर मालगाड़ी लेकर चला जाता था तो चोर गिरोह के सदस्य कोयला उठाकर ले जाते थे।
ये खबर भी पढ़ें... MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना
अक्सर शिकायतें मिलने के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) सक्रीय हुई। आरपीएफ को मुखबिरों से कोयला चोर गिरोह की सूचना मिली कि चोर फिल्मी स्टाइल में साजिश रचकर सिग्नल को कपड़े से ढक देते हैं, ताकि ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आए। ड्राइवर हादसे के डर से मालगाड़ी रोक देते हैं तो मौके का फायदा उठाकर चोर ट्रेन पर चढ़कर कोयला चुरा लेते हैं। चोरी का कोयला ईंट भट्टे में बेच दिया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें... गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों को जड़ से साफ करने आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग
कोयला चोरी करने को अपनाई फिल्मी तरकीब
कोयला चोरों ने बैकुंठपुर के पास चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने की एक फिल्मी तरकीब अपनाई। एक नाबालिग ने सिग्नल को कपड़ा से ढक दिया। इसके कारण ड्राइवर को सिग्नल नहीं दिखा तो किसी खतरे की आशंका में ड्राइवर ने मालगाड़ी खड़ी कर दी। मालगाड़ी रूकी ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना निकटम स्टेशन मास्टर को दी।
ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को बताया कि उसे अपने लोकेशन पर सिग्नल नहीं दिख रहा है। स्टेशन मास्टर ने तत्काल यह संदेश आगे अधिकारियों को दिया। इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम से सिग्नल की जांच की तो सिग्नल ऑन मिला। कंट्रोल रूम से संदेश मिलने के बाद मालगाड़ी को रवाना करवाया गया। रेलवे की इस प्रक्रिया के बीच चोर अपना काम कर गए। चोरों ने मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला चोरी कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
कोयला चोर गिरोह का सरगना एक नाबालिग
आरपीएफ ने सुबह जांच की तो पता चला कि सिग्नल कपड़ा ढका गया था और वहां कोयला भी गिरा था। इससे पता चला कि कोयला चोरी करने के लिए सिग्नल कपड़ा ढक दिया गया था। इसके बाद आरपीएफ कोयला चोरों की खोज में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि कोयला चोर गिरोह का सरगना एक नाबालिग है। कोयला चोर गिरोह में सरगना के दो साथी भी हैं। आरपीएफ गिरोह के तीन सदस्यों के अलावा कोयला के खरीदार को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोयला चोरी का मामला | coal theft case | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today