कंपनी का करोड़ों रुपए ऑनलाइन गेमिंग में लगाया, अकाउंटेंट की हेरा-फेरी

Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेमिंग खेलने के लिए एक कर्मचारी ने अपने कंपनी के मालिक को ही लूट लिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
company invested crores of rupees in online gaming
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेमिंग खेलने के लिए एक कर्मचारी ने अपने कंपनी के मालिक को ही लूट लिया। कर्मचारी ने कंपनी के करोड़ों रूपए गेम में लगा दिए। 

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ

ऑनलाइन गेम में लगाया पैसा

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब जांच की, तो ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ही इसका मास्टरमाइंड निकला। दरअसल आरोपी एक फैक्ट्री का अकाउंटेंट है। जिसने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में हेरा-फेरी की है।

गेरवानी स्थित चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में आरोपी अभिषेक कुमार दुबे अकाउंटेंट है। वही कंपनी का पूरा हिसाब किताब रखता है। साथ ही फैक्ट्री की दूसरी कंपनियों से जो लेन-देन होती है वो भी यही करता है।

ये खबर भी पढ़िए... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

एक कंपनी की शिकायत के बाद खुद थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई

कंपनियों से लेन देन के दौरान एक कंपनी सेवन स्टार स्टील ने चंद्रहासिनी इस्पात से शिकायत की थी। इसमें 14 लाख 79 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन नहीं होने की बात कही गई। जब कंपनी ने अकाउंटेंट अभिषेक से बात की तो उसने कहा कि, उसने ट्रांजेक्शन कर दिया है।

इसके बाद उसे पुलिस में रिपोर्ट लिखाने कहा गया। खुद को बचाने के लिए आरोपी ने 24 जनवरी को पूंजीपथरा थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया था कि 19 दिसंबर को 14 लाख 79 हजार 349 रुपए सेवन स्टार स्टील कंपनी के खाते में डाला था। अज्ञात ठग ने ओटीपी के जरिए उस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

ये खबर भी पढ़िए... मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई

दो साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा

पूछताछ के दौरान अभिषेक जब सही से जवाब नहीं दे पाया तो उस पर शक हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल किया और उसने बताया कि खुद ही कंपनी के रुपए को ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह बीते दो सालों से एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप्लीकेशन का उपयोग कर रहा था।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला केस आया, 3 साल के बच्चे में वायरस की पुष्टि

CG News online gaming crime news Chhattisgarh Online Gaming Action Crime news The sootr online gaming app chhattisgarh crime news cg crime news cg news update crime news today cg news today