कांग्रेस के अभियान के समर्थन में 15 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर, बंडलों के साथ दिल्ली रवाना हुआ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कारवां

बीजेपी पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने अपना राजनीतिक हमला तेज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे अभियान वोट चोर-गद्दी छोड़ के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 15 लाख 75 हजार लोगों के हस्ताक्षर जुटाए हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
congress-accuses-bjp-of-vote-theft-signatures-sent-from-raipur-delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. बीजेपी पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने अपना राजनीतिक हमला तेज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे अभियान वोट चोर-गद्दी छोड़ के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 15 लाख 75 हजार लोगों के हस्ताक्षर जुटाए हैं। इन दस्तावेजों के बंडल को रायपुर से दिल्ली भेजा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हस्ताक्षर याचिका को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह हस्ताक्षर अभियान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और फर्जी वोटों के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा है। पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है।

ये खबर भी पढ़ें... रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ पदयात्रा ने मचाई हलचल: सचिन पायलट बोले- जिंदा वोटर्स को मृत बताया

इन बिंदुओं पर जांची वोटर लिस्ट : 

डुप्लीकेट मतदाता
फर्जी और अमान्य पते
एक ही पते पर थोक में दर्ज नाम
अमान्य तस्वीरें
फॉर्म 6 के दुरुपयोग की शिकायतें

वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है : कांग्रेस 

कांग्रेस का कहना है कि इन खामियों से मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठते हैं। पार्टी ने इन आंकड़ों को सबूत के रूप में दिल्ली भेजा जा रहा है। ताकि मामला राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव आयोग और संसद में उठाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बताया कि जनता ने इस अभियान को ऐतिहासिक समर्थन दिया। उन्होंने कहा, लोग अब समझ चुके हैं कि वोट की चोरी लोकतंत्र की हत्या के समान है। यही वजह है कि हर वर्ग ने कांग्रेस के इस आंदोलन को हाथों हाथ लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को बताया गया कि फर्जी वोट किस तरह से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं और इससे मतदाताओं का भरोसा कमजोर होता है।

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में कांग्रेस ने निकाली वोट न्याय यात्रा-वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान, घंटाघर पर प्रदर्शन,पटवारी ने बोला हमला

16 सितंबर से चला अभियान, 40 जिलों में जुटा जनसमर्थन : 

कांग्रेस ने यह अभियान 16 सितंबर से शुरू किया था। इस दौरान प्रदेश के 40 जिला संगठन, 307 ब्लॉक इकाइयां और 28,000 से ज्यादा बूथ समितियां सक्रिय रहीं। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर नागरिकों से हस्ताक्षर कराए और उन्हें वोट की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अब इन हस्ताक्षरों को दिल्ली पहुंचाकर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनाव आयोग को सौंपेगा। कांग्रेस का दावा है कि यह केवल एक प्रदेश की मुहिम नहीं, बल्कि पूरे देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनजागरण का स्वरूप ले चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... वोट चोरी पर राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, सबूतों के साथ पेश किए गवाह! बाले- जहां कांग्रेस मजबूत वहां वोट डिलीट हो रहे

ये खबर भी पढ़ें... वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोप को चुनाव आयोग ने बताया बेबुनियाद, बीजेपी ने भी उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस रायपुर दीपक बैज वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान
Advertisment