Congress local body election candidate selection meeting : छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में रायपुर में कांग्रेस नेताओं और विधायकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रत्याशी चयन को लेकर ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी को प्रत्याशियों के सिंगल नाम भेजने को कहा गया है। PCC के पास अब सिंगल नाम ही जाएंगे। हांलाकि, जिन जगहों में विवाद की स्थिति होगी, केवल वहीं पैनल भेजा जाएगा।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
सिंगल नाम भेजने को कहा गया
बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि जितने सिंगल नाम आएं उतना अच्छा है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों, प्रत्याशी चयन और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को लेकर बैठक में मजबूत रणनीति बनाई गई है। बैज ने कहा कि ऑब्जर्वर्स नगर पंचायत और निगमों में जाकर बैठक करेंगे। वहां पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही नामों का पैनल तैयार होगा। उन्होंने सिंगल नाम भेजे जाने पर जोर दिया है। ज्यादा नाम आने पर ही पीसीसी से चर्चा की जाएगी।
पहली बार महिलाएं तय करेंगी किसे मिलेगी मेयर की चेयर
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कांग्रेस के तमाम विधायक शामिल हुए हैं। इसके अलावा AICC सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी एसए संपत कुमार, सह-सचिव और सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गौ मांस खाने के लिए घर लाया हिंदू युवक, बजरंग दल के डर से लगा ली फांसी
फंडिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान, चुनाव प्रचार, जनसंपर्क अभियान, और बीजेपी की रणनीति पर पलटवार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव मे मुद्दों को लेकर भी विधायकों ने पार्टी में अपनी बात रखी।
CGPSC घोटाले में CBI ने सोनवानी, गोयल के खिलाफ 2000 पेज में सौंपे सबूत
नक्सलियों ने जवान को मारी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए, एक नक्सली ढेर